
DPL 2025 Eliminator
DPL 2025 Eliminator: नई दिल्ली: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 के एलिमिनेटर मैच में वेस्ट दिल्ली लायंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच शुक्रवार को अरुण जेटली स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला खेला गया। वेस्ट दिल्ली ने सात विकेट से जीत हासिल कर क्वालिफायर-2 में जगह बनाई, लेकिन नीतीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुए विवाद ने सुर्खियां बटोरीं।
DPL 2025 Eliminator: मैच के दौरान 8वें ओवर में नीतीश राणा ने दिग्वेश राठी की गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़े। इसके बाद रिवर्स स्वीप पर छक्का लगाने के बाद नीतीश ने राठी के मशहूर “नोटबुक सेलिब्रेशन” की नकल की, जिससे दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। डीपीएल ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि खेल भावना के उल्लंघन (आर्टिकल 2.2) के लिए राठी पर 80% और नीतीश पर अशोभनीय इशारे (आर्टिकल 2.6) के लिए 50% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। राठी का यह पहला विवाद नहीं है; आईपीएल 2025 में भी उन पर तीन बार जुर्माना लग चुका है।
DPL 2025 Eliminator: वहीं, 11वें ओवर में वेस्ट दिल्ली के कृष यादव (31 रन, 22 गेंद) के आउट होने पर साउथ दिल्ली के गेंदबाज अमन भारती और सुमित माथुर के साथ उनकी कहासुनी हुई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नीतीश और एक महिला अंपायर को हस्तक्षेप करना पड़ा। नीतीश ने 55 गेंदों पर नाबाद 134 रन (8 चौके, 15 छक्के) बनाकर टीम को जीत दिलाई। वेस्ट दिल्ली अब 30 अगस्त को ईस्ट दिल्ली राइडर्स से क्वालिफायर-2 में भिड़ेगी, जबकि फाइनल 31 अगस्त को सेंट्रल दिल्ली किंग्स के खिलाफ होगा।