
Dongargarh News
Dongargarh News
डोंगरगढ़, सोन कुमार सिन्हा
Dongargarh News : छत्तीसगढ़ में बिष्णुदेव की भाजपा सरकार अवैध शराब के लिए जितनी भी बात कर ले लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहता है । जब एक गांव में शराब बंदी के लिए बैठक में शराब कोचिया को शराब न बेचने के लिए समझाइस दी गई
Kashipur Uttarakhand : 9 दिवसीय अलविदा तनाव मुक्ति शिविर का समापन…
Dongargarh News : इससे नाराज अवैध शराब कारोबारी ने उल्टा सरपंच पर ही हमला बोल दिया घटना राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के ग्राम सेंदरी की जहां ग्राम के सरपंच के ऊपर शराब कोचिया ने जानलेवा हमला कर दिया है सरपँच सहित ग्रामीण थाना के बाद एसडीएम ऑफिस में भी न्याय की गुहार लगाई है
पूरे मामले को लेकर सरपंच सहित पूरा ग्रामवासियों ने डोंगरगढ़ थाना में पहुंच कर मामला दर्ज कराया है। हमलावर गांव के ही निवासी है हमला करने वाला आरोपी भवानी सिन्हा और उसका बेटा द्वारिका सिन्हा बताया जा रहा है।
Dongargarh News
डोंगरगढ़ विकासखंड के आने वाले ग्राम सेंदरी में अवैध रूप से शराब बिक रहा था । जिसे लेकर ग्रामवासी और ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों ने मिलकर अवैध शराब के बिक्री के रोक के लिए बैठक आयोजित किया गया।
Kota Rajasthan : भीषण गर्मी से उबल रहा कोटा….
जिसमे शराब कोचियों को बुलाकर समझाइश दी गयी । जिसके बाद शराब कोचियों ने सरपंच के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। समस्त ग्रामवासी मामला को लेकर डोंगरगढ़ थाना पहुंचे, आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है
अब देखना यह होगा कि पुलीस कितने ईमानदारी से शराब कोचियों पर कार्यवाही करती है या फिर उन्हें बचने की मौका देती है