Director Tom Cherones passes away
Director Tom Cherones passes away: लॉस एंजिल्स। लंबे समय से अल्जाइमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मशहूर अमेरिकी टीवी डायरेक्टर टॉम चेरोन्स का 86 वर्ष की आयु में अपने घर में निधन हो गया। उनकी मौत की खबर से प्रशंसकों और हॉलीवुड हस्तियों में शोक की लहर दौड़ गई है।
Director Tom Cherones passes away: टॉम चेरोन्स ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी। उनका पहला निर्देशित सीरियल ‘बेब्स इन द वुड्स’ था। लेकिन असली पहचान उन्हें 1990 में आए आइकॉनिक कॉमेडी शो ‘सीनफेल्ड’ से मिली। इस शो के कई एपिसोड उन्होंने निर्देशित किए थे, जिसके लिए उन्हें एमी अवॉर्ड भी मिला। यह पुरस्कार उन्होंने शो के क्रिएटर्स जेरी सीनफेल्ड और लैरी डेविड के साथ साझा किया।
Director Tom Cherones passes away: शिक्षा के लिहाज से टॉम ने न्यू मैक्सिको यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में स्नातक और अलबामा यूनिवर्सिटी से टेलीकम्युनिकेशंस में मास्टर डिग्री हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स नेवी में लेफ्टिनेंट के रूप में चार साल सेवा दी। नेवी के बाद उन्होंने एजुकेशनल टेलीविजन में कई प्रोग्राम प्रोड्यूस और डायरेक्ट किए। 1975 में हॉलीवुड पहुंचकर उन्होंने ‘सीनफेल्ड’ के अलावा ‘न्यूज रेडियो’, ‘वेलकम बैक कोटर’, ‘कैरोलिन इन द सिटी’, ‘एनी मैकगायर’ और ‘एलेन’ जैसे लोकप्रिय शो निर्देशित किए। टॉम चेरोन्स का जाना टीवी इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति माना जा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
