
Digital Lock System
Digital Lock System
सागर, राकेश यादव
Digital Lock System : सागर : सागर में एक x आर्मी मेन ने कमाल कर दिया हैं. उसने आम आदमी की पहुंच में आने वाला गजब का डिजिटल ताला तैयार किया है. जिसे कम खर्चे में कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने घर ऑफिस या दुकान में लगवा सकता है.
Pink Police Station : महिलाओं की समस्याओं को सुनने के लिए समर्पित…पिंक थाने की तैयारी…
Digital Lock System : डिजिटल ताले की वजह से चोरी की घटनाओ में कमी आएगी. क्योंकि सेंसर युक्त इस ताले को छूने पर या इससे छेड़खानी करने पर तत्काल ही सायरन बजने लगेगा.
इसके अंदर मौजूद डिवाइस आपके फोन पर कॉल फॉरवर्ड कर सूचना देगी. एक महीने की मेहनत से 3000 की लागत में इस डिजिटल ताले को तैयार किया है.
सिद्धगुवा गांव के मुकेश कुमार बताते हैं कि उन्होंने इलेक्ट्रिकल से आईटीआई की हुई है. सागर जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार ताले तोड़कर चोरी होने की सूचनाए मिल रही थी. बड़ी बात यह है कि पुलिस ना तो इन घटनाओं पर अंकुश लगा पा रही है
और ना ही चोरों को पकड़ पा रही है. ऐसे में मेरे दिमाग में आइडिया आया क्यों ना ऐसा ताला बनाया जाए. जिसके छूते ही उसमें सायरन बजने लगे, साथ ही डिजिटल युग है
Rashifal Today 5 July 2024 : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन…पढ़े दैनिक राशिफल
Digital Lock System
और मोबाइल हर व्यक्ति के पास होता है तो मोबाइल पर भी इसकी सूचना मिले और जो भी व्यक्ति ताले को छूने की कोशिश करे उसकी फ़ोटो वीडियो भी रिकॉर्ड हो जाएं.
इन चीजों को ध्यान में रखकर सबसे पहले मुकेश कुमार ने मोटे स्टील का खोकला ताला तैयार करवाया. इसके अंदर सेंसर कैमरा और मोबाइल की डिवाइस फिट की जिसे बनाने में करीब एक महीने का समय लगा और इसमें करीब 3000 की लागत आई है.
अब यह करीब 2 किलो बजनी ताला है जिसमें चाबी लगाने या तोड़ने का प्रयास करने पर बहुत तेज सायरन बजेगा. जिस मोहल्ले के लोगों को पता चल जाएगा,सेंसर एक्टिव होगा तो इसमें जो कैमरा लगा है
वह फोटो क्लिक करेगा और जो मोबाइल की डिवाइस है. वह आपका फोन पर कॉल करेगी जो आपको चोरी की घटना से अलर्ट कर देगा. इससे सचेत होकर आप ऐसी घटनाओं को रोक सकते हैं यह डिजिटल ताला वाई-फाई से कनेक्ट रहेगा
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.