
Dholpur Rajasthan : उर्दू के छात्र छात्राओं द्वारा कुलपति के नाम सौपा ज्ञापन...
धौलपुर राजस्थान, राकेश कुमार गोस्वामी
Dholpur Rajasthan : धौलपुर : बृज विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 28/03/2024 को उर्दू विषय का परीक्षा के दौरान स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रथम वर्ष उर्दू प्रश्न पत्र की जगह द्वितीय वर्ष उर्दू की किताब से बनाया गया प्रश्न पत्र दिया गया।यह प्रश्न पत्र पूरी तरह से गलत था। क्योंकि इसमें द्वितीय वर्ष उर्दू साहित्य की किताब से लिखा हुआ था।
Dholpur Rajasthan : छात्रों द्वारा परीक्षा के दौरान शिकायत भी की गई लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। छात्रों द्वारा पूरे वर्ष प्रथम वर्ष उर्दू साहित्य की तैयारी करके परीक्षा देने के लिए गए लेकिन जब प्रश्न पत्र देखा देखा तो प्रथम वर्ष की किताब से कोई भी प्रश्न नहीं था।
इसलिए उर्दू विषय के छात्र छात्राओं द्वारा कलेक्टर साहब को ज्ञापन दिया गया इस विषय को लेकर आशिफ उस्मानी धौलपुर द्वारा कहा गया कि इस विषय के लिए हमें बहुत ही खेद है कि पीएचडी एवं m.a. M.Ed व्याख्याताओं द्वारा इन परीक्षा पत्रों को तैयार किया जाता है। उसके बाद भी यह गलती की जाती है। कि हम प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए द्वितीय वर्ष का प्रश्न पत्र बना रहे हैं।
इस विषय को लेकर आज सभी छात्र छात्राओं के साथ जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से शिक्षा मंत्री और कुलपति को पत्र भेज बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो सूचित किया है। मैं प्रयासरत हूं कि छात्रों के साथ किसी तरह का खिलवाड़ ना किया जाए और उनके भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए इस परीक्षा को दोबारा बृज विश्वविद्यालय द्वारा करवाया जाए।। सभी छात्र छात्राएं अपने भविष्य को लेकर बहुत ही चिंतित है। छात्र छात्राओं में सोहिल, जुबेर, इन्ना जहरा, शामिल थे