
Dholpur Rajasthan
Dholpur Rajasthan : कार की टक्कर से 20 फीट उछला युवक, भागकर क्रॉस कर रहा था सड़क, जयपुर के SMS अस्पताल में चल रहा इलाज
धौलपुर राजस्थान,राकेश कुमार गोस्वामी
Dholpur Rajasthan : धौलपुर में सड़क पार कर रहे युवक को तेज स्पीड में आ रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फिल्मी शूटिंग की तरह करीब 20 फीट तक हवा में उछल सड़क किनारे जा गिरा युवक। हादसा दोपहर करीब 2 बजे कौलारी थाना क्षेत्र के बसईनवाब कस्बे में मनियां मार्ग पर हुआ। नगला हरलाल गांव निवासी दरब सिंह पुत्र भगवान सिंह जाटव पैदल अपने घर लौट रहा था
Gwalior MP News : दिग्विजय सिंह पहुंचे सिंधिया महल… स्वर्गीय माधवी राजे सिंधिया को दी श्रद्धांजलि..
Dholpur Rajasthan : तभी गांव के निकट ही मनिया मार्ग पर सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार से आ रही कार जिस तरह से टक्कर मारते हुए दिखाई दे रही है वह फिल्मी स्टाइल में काफी दिल दहलाने वाला दृश्य देखा गया है। घटना के दौरान पास में ही
CG Coal Scam Case : निलंबित आईएएस रानू साहू का भाई पियूष हिरासत में…लंबे समय से चल रहा था फरार
मौजूद दुकान पर बैठे कुछ लोगों ने भागकर युवक को संभाला और एंबुलेंस 108 की मदद से उसको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में उपचार जारी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.