
Dholpur Cyber Police : साइबर पुलिस की बड़ी कार्यवाही....
धौलपुर राजस्थान, राकेश कुमार गोस्वामी
Dholpur Cyber Police : धौलपुर: धौलपुर की साइबर पुलिस ने पहली बार एक साथ 12 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर उनके नेटवर्क को तोड़ दिया है। पकड़े गए साइबर ठग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने 18 मोबाइल, 42 आधार कार्ड, 12 चेक बुक, एक पासपोर्ट, 7 बैंक पासबुक, 14 डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ एक बाइक और स्कूटी को भी जब्त किया है। भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश के निर्देशन और एसपी सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में जिले में ऑपरेशन एंटीवायरस चलाया जा रहा है।
Dholpur Cyber Police : सीओ सिटी तपेंद्र मीणा ने बताया कि निहारिका ई-मित्र की दुकान में मौजूद कुछ लोग साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस टीम ने 6 धौलपुर, 2 कानपुर, 2 आगरा, 1 ग्वालियर, 1 मुरैना एमपी से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 18 मोबाइल, 42 आधार कार्ड, 12 चेक बुक, एक पासपोर्ट, 7 बैंक पासबुक, 14 डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ एक बाइक और स्कूटी को भी जब्त किया हे