
Dharsiwa News
Dharsiwa News : धरसींवा : राजधानी रायपुर से लगे धरसींवा में स्थित शाशकीय दाऊ पोषणलाल हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र शिक्षकों की कमी से जूझ रहे है,आलम ये है कि अतिथि शिक्षकों के सहयोग से हो रही है पढ़ाई।
स्टाफ व छात्रों से बात करने पर पता चला कि विगत कई वर्षों से यंहा विज्ञान,अंग्रेजी,फिजिक्स,संस्कृत,पोलिटिकल साइंस व केमेस्ट्री जैसे मुख्य विषयो के व्याख्याताओ की नियुक्ति साथ ही तीन लेब टेक्नीशियन की भी नियुक्ति नही है
जिससे पढ़ाई व प्रायोगिक कक्षाओं में असर तो पड़ता है साल के अंत तक कोर्स भी कम्प्लीट नही हो पाते,जिससे छात्रों व पालकों में भारी रोष व्याप्त है।
बता दे कि ये वही स्कूल है जंहा कुछ महीने पहले प्राचार्य ने शराब के नशे में छात्राओ व महिला शिक्षकों से बदतमीजी की थी,जिस पर एशियन न्यूज़ ने प्रमुखता से खबर लगाई थी जिसके बाद उक्त प्राचार्य को ततकाल विभागीय कार्यवाही करते हुए हटा दिया था।
Bhopal Breaking : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा का बड़ा बयान…देखें वीडियो