
Dharsinwa : विधायक अनुज शर्मा की पहल पर मेघा स्वास्थ्य शिविर, राज्यपाल ने किया उद्घाटन...
Dharsinwa : विधायक अनुज शर्मा की पहल पर मेघा स्वास्थ्य शिविर, राज्यपाल ने किया उद्घाटन...
धरसींवा : ग्राम मांढर में शनिवार को पहली बार मेघा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विधायक अनुज शर्मा की पहल और “स्वास्थ्य धरसींवा और स्वास्थ्य छत्तीसगढ़” के तहत “हमारा समर्पण” संस्था के सहयोग से आयोजित हुआ। शिविर का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमन डेका ने किया। इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल और दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल की निदेशक, डॉ. सोनिया रावत, विशेष रूप से उपस्थित थीं।
इस मेघा स्वास्थ्य शिविर में लगभग दो हजार लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और शिविर का लाभ उठाया। शिविर के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाए गए और विभिन्न चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं।
राज्यपाल श्री रमन डेका ने अपने संबोधन में कहा:
“जब प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ होगा, तभी हम विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त कर पाएंगे। विधायक अनुज शर्मा आम जनता के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं, जिसके तहत यह शिविर आयोजित किया गया है।”
उन्होंने छत्तीसगढ़ में बढ़ते मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि राज्य अब मेडिकल टूरिज्म का केंद्र बन रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। राज्य में बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के चलते पड़ोसी राज्यों से भी मरीज यहां आ रहे हैं।
विधायक अनुज शर्मा ने इस आयोजन को क्षेत्र के लोगों की सेवा का एक कदम बताया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से जरूरतमंदों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जाएंगी और लोगों की जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाएंगे।
यह शिविर जनता और सरकार के बीच स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर समन्वय का उदाहरण है। ऐसे प्रयास छत्तीसगढ़ को एक स्वस्थ और विकसित राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.