Dhamtari Breaking : नगरी / धमतरी : 14 चक्के ट्रक की चपेट मे आने से महिला की घटनास्थल पर ही मौत ….पति पत्नी बाईक मे सवार हो कर जा रहे थे घर पत्नी की दर्दनाक मौत पति घायल ….
पति पत्नी कोण्डागाव जिले के निवासी ….मामला सिहावा थानान्तर्गत दूधावा घोटगाव तिराहे के पास …घटना की जानकारी मिलते ही सिहावा पुलिस पहुची मौका पर ….
धमतरी जिले में एक दुखद सड़क हादसे में एक महिला की 14 चक्के ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गए।
Dhamtari Breaking
यह घटना सिहावा थाना क्षेत्र के दूधावा घोटगाव तिराहे के पास हुई जहां पति-पत्नी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे।घटना की जानकारी मिलते ही सिहावा पुलिस मौके पर पहुंची।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हादसा अचानक हुआ और महिला की मौत ने परिवार में कोहराम मचा दिया। पति को
उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों कोण्डागाव जिले के निवासी थे और इस घटना ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।






