रायपुर में होने वाले डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस को लेकर अफसरों की बैठक, कई संभाग के IG और जिलों के SP बैठक में मौजूद
DGP-IG conference: रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में 28 से 30 नवंबर तक होने वाली 60वीं अखिल भारतीय DGP-IGP सम्मेलन की तैयारियों के लिए पुलिस अधिकारियों की मीटिंग सिविल लाइन पुलिस कंट्रोल रूम हुई।
DGP-IG conference: बैठक में रायपुर संभाग के सभी पुलिस अधीक्षक (एसपी) और अलग-अलग संभागों के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) शामिल हुए हैं। DGP-IGP सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल शामिल होंगे। इससे पहले साल 2024 में DGP-IG कॉन्फ्रेंस भुवनेश्वर में हुआ था।
DGP-IG conference: छत्तीसगढ़ में पहली बार होगा DGP-IGP सम्मेलन
बता दें कि, छत्तीसगढ़ में पहली बार देशभर के पुलिस महानिदेशक (DGP) और महानिरीक्षक (IG) का सम्मेलन होने जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में आंतरिक सुरक्षा के अहम मुद्दों पर गहन मंथन किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह का बंगला अस्थाई PMO बनेगा।
DGP-IG conference: बता दें कि, सम्मेलन में नक्सलवाद से निपटने की रणनीति, आतंकवाद विरोधी प्रयास, ड्रग्स नियंत्रण, साइबर सुरक्षा, और सीमा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी। खास बात यह है कि इस बार फोकस नक्सल प्रभावित इलाकों, विशेषकर बस्तर पर रहेगा। हाल के महीनों में राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों ने संयुक्त रणनीति के तहत कई बड़ी सफलता हासिल की है। यही वजह है कि बस्तर मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर कैसे मजबूत किया जाए, इस पर भी विचार होगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






