
Deoria News : देवरिया : ज्ञानेन्द्र नाथ मिश्र : देवरिया जनपद के एक प्राइवेट स्कूल में स्कूल प्रशासन पर संवेदनहीनता का ऐसा आरोप लगा है जिसे देखकर आप के भी रोगेट खड़े हो जाएंगे ।
आपको बता दें देवरिया शहर में सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर है जहां कक्षा 6 के छात्र वासु तिवारी को विगत शनिवार को लंच के दौरान स्कूल भवन में लगे चैनल से उंगली कट गई। वासु तिवारी के परिजनों का आरोप है
की उंगली कटने के बाद जो उंगली कटी हुई थी। उसको स्कूल प्रशासन ने बाहर फिकवा दिया था । जिसकी वजह से उंगली खोजने में उनको चार घंटे से ऊपर लग गए। जिसकी वजह से उनकी उंगली जुट नहीं पाई ।
और डॉक्टर ने उंगली जोड़ने से मना कर दिया। जिसकी वजह से उनका बेटा अब आजीवन दिव्यांग की श्रेणी में आ गया। इस मामले की पड़ताल करने जब हम स्कूल में पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं थी ।
Deoria News
छात्र के उंगली का ऊपर का हिस्सा कटा हुआ था। जल्दबाजी में लोगों ने ध्यान नहीं दिया । जिस दिन घटना हुई उस दिन स्कूल में मेडिकल कैंप भी लगा हुआ था। जहां बच्चे का इलाज किया गया फिर उसको मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
वासु तिवारी के पिता संजय तिवारी ने इसकी शिकायत जिला अधिकारी दिव्या मित्तल से की जिला अधिकारी दिव्या मित्तल ने पूरे प्रकरण की जांच बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया है ।
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालनी श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है रिपोर्ट आने पर आगे कार्रवाई होगी।
इस मामले में सबसे बड़ा सवाल है कि स्कूल प्रशासन पर जो लापरवाही का आरोप लगा है अगर वह सत्य है तो उसका दंश मासूम वासु तिवारी को जीवन भर भुगताना पड़ेगा ।
बसु के पिता संजय तिवारी का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरा परिवार इस घटना से पूरी तरह स्तब्ध है की छोटी सी लापरवाही के चलते उनके मासूम बच्चे की उंगली सदा के लिए कट गई।
UP Basti News : महिला ने लगाया 3 पर गम्भीर आरोप…मामला जान हो जायेंगे हैरान
परिजनों ने कहा कि अगर समय रहते उंगली डॉक्टर को मिल गई होती तो उनके बच्चे की पूरी उंगली जुड़ गई होती । अब उसे जीवन भर उसकी उंगली जुट नहीं पाएगी ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.