
Delhi Mumbai Express Accident
Delhi Mumbai Express Accident
विष्णु आशीर्वाद दौसा :
Delhi Mumbai Express Accident : दौसा : दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर फिर हुआ हादसा, हरिद्वार से जयपुर आ रही बस पलटने से करीब दो दर्जन लोग हुए घायल, बस के चालक को नींद की झपकी आने से हुआ भीषण सड़क हादसा
MP Bhopal News : HDFC बैंक के ATM को तोड़ने का प्रयास….CCTV में क़ैद हुए बदमाश
Delhi Mumbai Express Accident : घायलों को दोसा जिला अस्पताल में एंबुलेंस की सहायता से कराया भर्ती, चिकत्सकों की टीम जुटी घायलों के उपचार में, एक्सप्रेस हाईवे के चैनल नंबर 165 के पास पीछुपाड़ा के पास का मामला,
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे बनाम मौत का हाईवे, लगातार हो रही है दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर दुर्घटना, 10 महीना में करीब 100 के ऊपर लोगों की हो चुकी है मौत,
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं से लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। सुविधा के लिए बनाया गया दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे अब मौत का हाईवे बन गया है ।अल सुबह करीब 6बजे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के चैनल नंबर 165 पर पिछुपाड़ा के समीप सोमाड़ा गांव के पास हरिद्वार से जयपुर आ रही बस के चालक को नींद की झपकी आने से बस पलट गई।
MP Nursing College Scam : नर्सिंग घोटाले पर सख्त मध्य प्रदेश सरकार…..
बस में सवार करीब दो दर्जन के करीब के लोग घायल हो गए बस के पलटने से सवारी में हा हा कार मच गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे ग्रामीण की सहायता से घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जिन्हें दोसा जिला अस्पताल में एंबुलेंस की सहायता से भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.