Deeg Rajasthan : डीग : डीग जिला आजकल वायरल की चपेट में नजर आ रहा है जहाँ बच्चों में बुखार, दस्त व उल्टी की शिकायत मिल रही हैं वहीं ओपीडी, पंजीयन विंडो सहित दवाई वितरण खिड़की पर मरीजों की लम्बी लाइन देखने को मिल रही है ।
Deeg Rajasthan : वहीं राजकीय रेफरल चिकित्सालय में कार्यरत डॉ जीतेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ओपीडी में हर रोज मरीजों की संख्या 700 से 800 तक पहुँच गयी है । वहीं चिकित्सा अधिकारी जीतेन्द्र सिंह ने बताया कि बच्चों सहित बड़ों में वायरल बुखार के केस आ रहे हैं जिसके चलते ओपीडी में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है ।
Deeg Rajasthan : वहीं उन्होंने बताया कि सर्दी के जाने और गर्मी शुरू होने से मौसम में परिवर्तन के कारण अक्सर ऐसे केसेज आते हैं ! वहीं डॉक्टर्स ने वायरल से बचने के लिये नियमित मेडिसिन लेने व देखभाल करने सहित बच्चों को पैक बंद चीजें खाने और शुरुआती दौर में आइसक्रीम व ठन्डे पदार्थों के सेवन करने से बचने की सलाह दी है
वहीं इसके साथ – साथ बड़ों को भी बाहर की चीजों को खाने से परहेज रखने , नियमित व्यायाम करने और मौसमी बीमारियों से बचने के लिये खान – पान का विशेष ध्यान रखने के लिये चिकित्सकीय सलाह दी जा रही है ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.