
Dausa News
Dausa News : दौसा : टोडाभीम एसडीएम और एक महिला के बीच हुई झड़प का वीडियो वायरल , टोडाभीम एसडीएम सुनीता मीणा ने अतिक्रमण हटाते समय खोया आपा ,
ग्रामीण महिला से उलझी टोडाभीम एसडीएम सुनीता मीणा के महिला ने खींचे बाल , वायरल वीडियो में महिला एसडीएम के बाल खींचती आ रही नजर
खातेदारी जमीन पर बने धर्म कांटे को हटाने गई महिला एसडीएम, हालांकि मामलों को लेकर एसडीएम ने मामला दर्ज करा दिया है एसपी ने थानाधिकारी को किया लाइन हाजिर,
डयूटी ऑफिसर को निलंबित मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को 17 सीसी का नोटिस जारी ,
सोशल मिडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे टोडाभीम एसडीएम और एक महिला के बीच हुई झड़प में महिला एसडीएम के बाल खींचती नजर आ रही है।
Dausa News
जो वीडियो खूब सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है मामला बताया जा रहा है कि खातेदारी जमीन पर बने धर्म कांटे को हटाने गई महिला एसडीएम और एक महिला के बीच झड़प हो गई। इस दौरान महिला ने एसडीएम के बाल खींच लिए।
मामला गंगापुर सिटी जिले के टोडाभीम इलाके के नाद गांव का है। प्रशासन धर्म कांटे को नियम के खिलाफ बात कर गुरुवार को शाम 4:00 बजे कार्रवाई करने गया था।
कार्रवाई के दौरान ही प्रशासन और मौके पर मौजूद लोगों के बीच झड़प हो गई इस दौरान एक महिला एसडीएम से उलझ गई और उसके बाल खींच लिए। जिसका वीडियो अब खूब सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।
हालांकि मामलों को लेकर एसडीएम ने मामला दर्ज करा दिया है। वीडियो वायरल सामने आने के बाद एसडीएम सुनीता मीणा ने बताया कि प्रशासन गांवों में अतिक्रमण हटाने गया था।
इस दौरान लोगों ने विरोध किया तो आपस में कहां सुनी हो गई इस बात को तूल नहीं दिया जाए। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि प्रशासन के नोटिस आते ही धर्मकांटा हटा दिया।
और एसडीएम जेसीबी लेकर हमारे बने कमरों को हटाना छाती थी जिसमे महिलाये बैठी थी। वह हमारी खातेदारी जमीन है। वहीं वायरल वीडियो में एसडीएम पुलिस जपते के साथ मौके पर दिख रही है।
कार्रवाई के दौरान उसके वहां मौजूद लोगों से झड़प हो गई। इस दौरान एक वृद्ध जेसीबी मशीन की ओर बढ़ता है तो एसडीएम उसे टक्कर देते हुए दिखाई देती है इसके बाद विवाद बढ़ जाता है
और मौके पर मौजूद एक महिला एसडीएम के बाल खींचने लगते हैं जिस पर पुलिसकर्मी ने दोनों को अलग किया। वायरल वीडियो होने के बाद अब सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया आ रही है
साथी लगातार सोशल मीडिया पर एसडीएम के बाल खींचने का वीडियो वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि हाल ही में आरएएस की ट्रांसफर लिस्ट में सुनीता मीणा का टोडाभीम से तबादला हो गया है।
उनकी जगह बांरा से पदस्थापित पूजा मीना टोडाभीम की नई एसडीएम बनी है। पूजा के चार्ज नहीं लेने के कारण अभी भी सुनीता मीणा यहां पर पदभार संभाल रही है।
PM मोदी ने की पैरालंपिक खिलाड़ियों से बातचीत, खिलाड़ियों को बताया “परममित्र”….देखें वीडियो
वही एसपी ने थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही डयूटी ऑफिसर बने सिंह गुर्जर को निलंबित कर दिया है। मोके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को 17 सीसी का नोटिस जारी किया है।