सिंगर दर्शन रावल ने की शादी, फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज
Darshan Raval Gets Married: मुंबई: सिंगर दर्शन रावल ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। उन्होंने अपनी सबसे अच्छी दोस्त धरल सुरेलिया से शादी कर ली है। इस जोड़ी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
Darshan Raval Gets Married: दर्शन रावल की शादी की खबर सुनकर उनके फैंस काफी खुश हैं। यह जोड़ी अपनी सादगी और प्यार भरे पलों की वजह से सुर्खियों में है। तस्वीरों में दर्शन और धरल की शानदार केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है। उनके फैंस और सेलेब्रिटी दोस्तों ने इस नई जोड़ी को ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं।

गौरतलब है कि दर्शन रावल से पहले सूफी सिंगर बिस्मिल ने भी हाल ही में अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थीं, जो उनके फैंस के बीच खूब चर्चा का विषय बनी थीं। अब दर्शन रावल की शादी की खबर ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
