
Dantewada News
Dantewada News : दंतेवाड़ा – आकाशीय बिजली की चपेट में आने से crpf 111 बटालियन के 02 जवानों की मौत । नक्सल विरोधी प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण लेने गए थे जवान । दोपहर 3 बजे बारसूर थाना क्षेत्र में हुई घटना । शहिद जवान शहुअत आलम , साहिबगंज(झारखण्ड) और महेंद्र कुमार ,प्रयागराज(उत्तर प्रदेश ) के रहनेवाले ।
दंतेवाड़ा में एक दुखद घटना में, CRPF की 111 बटालियन के दो जवान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। यह घटना बारसूर थाना क्षेत्र में दोपहर 3 बजे के आसपास हुई।
दोनों जवान नक्सल विरोधी प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण लेने गए थे। शहीद जवानों में शहुअत आलम, जो साहिबगंज (झारखंड) के निवासी थे, और महेंद्र कुमार, जो प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के निवासी थे, शामिल हैं।
इस दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है, और इस प्रकार की घटनाएं न केवल परिवारों को, बल्कि पूरी सुरक्षा बलों को गहरे दुख में डाल देती हैं।
Korba Breaking : अवैध रूप से चल रहे महुआ शराब के भट्टी और ठिकानों पर महिला समिति ने की तोड़फोड़