
Cyber Fraud : 10 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश, पुलिस ने महाराष्ट्र से दबोचा आरोपी को...
Cyber Fraud : राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस ने “मिशन साइबर सुरक्षा” के तहत एक बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी रैकेट का खुलासा किया है, जिसमें 10 करोड़ रुपये की लूट को अंजाम दिया गया। इस मामले में मुख्य आरोपी अलकेश कुमार प्रेमजी भाई मांगे को पुणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया गया है। यह शातिर ठग कंबोडिया के स्कैम सेंटर से भारत के लोगों को ऑनलाइन निवेश और फर्जी जॉब स्कीम के जाल में फंसाकर ठगी कर रहा था।
Cyber Fraud : पुलिस जांच में सामने आया कि कंबोडिया में चल रहे इस स्कैम सेंटर ने Shadi.com, Adoni One ग्रुप, CISCO, COSTCOP जैसी फर्जी कंपनियों के नाम पर लोगों को झांसा दिया। ऑनलाइन जॉब और टास्क के बहाने पूरे भारत में लोगों से करोड़ों रुपये ठगे गए। आरोपी अलकेश, जो मूल रूप से गुजरात के वलसाड का रहने वाला है, इस नेटवर्क का अहम हिस्सा था।
Cyber Fraud : राजनांदगांव साइबर सेल ने इस गिरोह के 4 अन्य सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार किया था, और अब अलकेश की गिरफ्तारी से इस रैकेट की कमर टूटने की उम्मीद है। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 मोबाइल, 2 एटीएम कार्ड और 8 सिमकार्ड बरामद किए हैं, जो ठगी के लिए इस्तेमाल किए गए थे। यह कार्रवाई साइबर अपराध के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस की सख्ती को दर्शाती है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.