Cyber Fraud : खैरागढ़। साइबर क्राइम शाखा ने जिले में सक्रिय एक बड़े ऑनलाइन ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। गृह मंत्रालय के समन्वय पोर्टल से मिली इनपुट के बाद पुलिस ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र, खैरागढ़ शाखा के तीन खातों में कुल 8,65,16,376 के संदिग्ध लेनदेन का खुलासा किया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे नेटवर्क की कड़ियाँ जोड़नी शुरू कर दी हैं।
Cyber Fraud : जांच में सामने आया कि यज्ञदत्त यादव 29 वर्ष, भोजराम वर्मा 29 वर्ष और नारद रजक 28 वर्ष अपने बैंक खाते साइबर ठगों को किराए पर देते थे। खाते के जरिये करोड़ों का फर्जी लेनदेन होता था और बदले में इन्हें बेहद कम कमीशन दिया जाता था। पूछताछ में तीनों युवकों ने अपराध में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है।
Cyber Fraud : पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। अब साइबर शाखा इस पूरे नेटवर्क के मास्टरमाइंड, गिरोह के अन्य सदस्यों और पैसों के असली प्रवाह का पता लगाने में जुटी हुई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






