
Cricketer Yash Dayal
Cricketer Yash Dayal: इंदिरापुरम: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाड़ी यश दयाल पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। युवती ने उत्तर प्रदेश पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की अपील करते हुए कहा “मैं नफरत नहीं, सिर्फ न्याय मांग रही हूं। जब सिस्टम सच के साथ खड़ा होता है, तो चुप रहने वाली लड़की भी आवाज़ उठाने की हिम्मत करती है।”
Cricketer Yash Dayal: 5 साल तक चला शोषण, सोशल मीडिया के ज़रिए मांगा इंसाफ
पीड़िता ने बताया कि उनकी यश से जान-पहचान 2020 में सोशल मीडिया पर हुई थी, और समय के साथ संबंध गहरे हो गए। आरोप है कि यश दयाल और उनके परिवार ने शादी का वादा किया, लेकिन बाद में यश ने कई अन्य लड़कियों से भी संबंध बनाए, जिससे युवती को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ा। 21 जून को पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के चलते उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से अपनी बात सार्वजनिक की।
Cricketer Yash Dayal: अब दर्ज हुआ मामला, गिरफ्तारी की तैयारी
आखिरकार, 7 जुलाई को पुलिस ने यश दयाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मुकदमा भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 के तहत दर्ज किया गया है। यह गैर-जमानती और गैर-समझौता योग्य अपराध है, जिसमें 10 साल तक की सजा का प्रावधान है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा “जल्द ही पीड़िता का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज किया जाएगा। इसके बाद गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।”
Cricketer Yash Dayal: क्या है धारा 69 (BNS)
भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 में शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाना एक गंभीर अपराध माना गया है। यह नई संहिता के तहत कठोर सजा और तत्काल कार्रवाई की अनुमति देती है।