
विकसित छत्तीसगढ़ का सपना हो रहा साकार: अरुण साव, डिप्टी सीएम ने किया क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो का शुभारंभ
CREDAI Property Expo 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। रायपुर अब देश और दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है, जिसका लाभ प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सभी को मिलेगा।
CREDAI Property Expo 2025: उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि इस वर्ष को राज्य सरकार ने ‘अटल निर्माण वर्ष’ घोषित किया है, जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी को समर्पित है। उन्होंने बताया कि सभी शहरों के लिए सिटी डेवलपमेंट प्लान तैयार किया गया है, और विकास कार्य उसी दिशा में तेजी से चल रहे हैं। पहली बार छत्तीसगढ़ को स्वच्छता के क्षेत्र में सात राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। 2024-30 की औद्योगिक नीति के तहत निवेश के प्रस्ताव लगातार आ रहे हैं, और राष्ट्रीय स्तर की संस्थाएं छत्तीसगढ़ की ओर आकर्षित हो रही हैं।
CREDAI Property Expo 2025: साव ने क्रेडाई के रेरा-अप्रूव्ड एक्सपो की सराहना करते हुए कहा कि यह आम लोगों को विश्वसनीयता के साथ मकान खरीदने का अवसर मिलेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि जीवन भर की कमाई से मकान खरीदते समय पूरी सावधानी बरतें और क्रेडाई जैसे भरोसेमंद मंच का लाभ उठाएं।
CREDAI Property Expo 2025: क्रेडाई एक्सपो भविष्य की झलक :पंकज लाहोटी
क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पंकज लाहोटी ने स्वागत भाषण में कहा कि यह एक्सपो छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य की झलक है। 40 डेवलपर्स एक ही छत के नीचे 300 प्रॉपर्टी के साथ शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा, “हम केवल इमारतें नहीं बना रहे, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में एक अग्रणी छत्तीसगढ़ का निर्माण कर रहे हैं।” लाहोटी ने निवेश के बढ़ते अवसरों और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर जोर देते हुए कहा कि प्रॉपर्टी की मांग में भारी वृद्धि होने वाली है।
CREDAI Property Expo 2025: दीप प्रज्ज्वलन के साथ उद्घाटन
एक्सपो का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर इस अवसर पर रायपुर उत्तर के विधायल पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे क्रेडाई के अध्यक्ष पंकज लाहोटी, सचिव अभिषेक बच्छावत, प्रोग्राम चेयरमेन नवनीत अग्रवाल, को-चेयरपर्सन संजना बघेल, संजय रहेजा, निखिल धगट, विजय नत्थानी सहित अन्य सदस्य और स्टॉल होल्डर्स उपस्थित थे। सचिव अभिषेक बच्छावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।