
Constable Suspended
Constable Suspended: जांजगीर-चांपा/सूरजपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए जांजगीर-चांपा और सूरजपुर जिलों में दो आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई पुलिस महकमे की सख्त अनुशासन नीति और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
Constable Suspended: जांजगीर-चांपा: रायफल छोड़ गहरी नींद में मिला आरक्षक, तुरंत निलंबन
जांजगीर-चांपा जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक (IPS) विजय कुमार पाण्डेय ने गंभीर लापरवाही बरतने पर आरक्षक नंद कुमार राठौर को सस्पेंड कर दिया है। राठौर 11वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, पुटपुरा में पदस्थ थे और उन्हें एसपी बंगले में रात्रि सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किया गया था। 22 मई 2025 को निरीक्षण के दौरान राठौर को ड्यूटी के दौरान अपनी रायफल एक तरफ रखकर गहरी नींद में सोते हुए पाया गया। इसे सुरक्षा में गंभीर चूक मानते हुए एसपी पाण्डेय ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें रक्षित केंद्र भेज दिया।
Constable Suspended: सूरजपुर: नशे में ड्यूटी करता मिला आरक्षक, SSP ने तुरंत किया सस्पेंड
सूरजपुर जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने 20 मई 2025 को थाना ओड़गी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान आरक्षक हृदयलाल राजवाड़े को रात्रि ड्यूटी के समय नशे की हालत में पाया गया। यह आचरण विभागीय अनुशासन के खिलाफ माना गया। एसएसपी ठाकुर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राजवाड़े को निलंबित कर रक्षित केंद्र, सूरजपुर में अटैच कर दिया है। मामले की प्राथमिक जांच का जिम्मा थाना प्रभारी, ओड़गी को सौंपा गया है।
Constable Suspended: कड़ा संदेश: अनुशासनहीनता पर नहीं होगी कोई रियायत
इन दोनों कार्रवाइयों से पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही या अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे यह भी जाहिर होता है कि प्रदेश में पुलिसिंग को सख्त, पेशेवर और जवाबदेह बनाए रखने के लिए हर स्तर पर निगरानी और कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.