
CG News
Congress Nyay Yatra: रायपुर: बस्तर संभाग में जल, जंगल और जमीन की रक्षा की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने 26 से 28 मई 2025 तक तीन दिवसीय ‘न्याय पदयात्रा’ की घोषणा की है। इस यात्रा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज करेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधि इस पदयात्रा में शामिल होंगे।
Congress Nyay Yatra: बचेली से दंतेवाड़ा तक 33 किमी की यात्रा
न्याय पदयात्रा 26 मई को दोपहर 3 बजे बचेली बस स्टैंड से शुरू होगी और दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय तक जाएगी। यह 33 किलोमीटर की यात्रा बस्तर के जंगलों और आदिवासी क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं पर चर्चा करेंगे।
Congress Nyay Yatra: 28 मई को जनसभा और कलेक्ट्रेट घेराव
पदयात्रा के अंतिम दिन 28 मई को दंतेवाड़ा में कांग्रेस एक विशाल जनसभा आयोजित करेगी, जिसमें हजारों लोग हिस्सा लेंगे। इसके बाद कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा, जहां जल, जंगल और जमीन के अधिकारों की रक्षा के लिए एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.