Chhattisgarh News : बीजेपी के सदस्यता अभियान को कांग्रेस ने बताया ढकोसला

Chhattisgarh News : बीजेपी के सदस्यता अभियान को कांग्रेस ने बताया ढकोसला

Chhattisgarh News : रायपुर : कांग्रेस आज पूरे देश भर में ईडी दफ्तर का घेराव करने जा रही है, इसको लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा-ईडी विपक्ष को प्रताड़ित कर रही है, इडी अपने सवैधानिक दायरे में रहे

बीजेपी सदस्यता अभियान को लेकर कहा : बीजेपी का सदस्यता ढकोसला है ये अपने आप को सबसे बड़ी पार्टी बताते है,दक्षिण के गाँव में बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं है ,15 से 20 लाख सदस्य थे उन्होंने भी वोट नहीं दिए

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन पर कहा नक्सलवाद के नाम पर बीजेपी केवल राजनीति कर रही है ,छत्तीसगढ़ सरकार ने कोई नक्सल नीति नहीं बनाई है कांग्रेस सरकार में नक्सल नीति बनाई थी जिसने 80% प्रतिशत नक्सली घटना कम हुई थी

रायगढ़ घटना पर कहा
ऐसी मामलो में राजनीति नहीं होनी चाहिए और ऐसे मामले ही नहीं होनी चाहिए ,दूसरे राज्य की घटना में छत्तीसगढ़ में आंदोलन होते है ,लेकिन यहाँ एक आदिवासी बेटी के साथ हैवानियत हुई लेकिन सरकार चुप है

बार बात जनदर्शन स्थगित होने को लेकर कहा
अब तक 3 जनदर्शन हुए है उससे ज़्यादा 5 जनदर्शन स्थगित हुई है ,सस्ती लोकप्रियता पाने का प्रयास है।
,छत्तीसगढ़ की सरकार रिमोट कंट्रोल सरकार है

Nava Bharat Utsav : नवा भारत उत्सव का आयोजन आज, युवाओं से सीधा सवांद

ड्राइवर सीट पर मुख्यमंत्री ज़रूर बैठक है लेकिन एक साइड से उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा है दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री अरुण साव है और पीछे रस्सी खींचते हुए ओपी चौधरी है ,,,लेकिन इंजिन पीएमओ से रिमोट कंट्रोल हो रहा है

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: