
CM Sai Statement : अंबिकापुर से रायपुर लौटे सीएम साय पीएम के छत्तीसगढ़ दौरे पर कहा...वीडियो
CM Sai Statement : रायपुर : अंबिकापुर से रायपुर वापस लौटे सीएम विष्णुदेव साय पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर कहा पीएम छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे, कल दो जगह विजय संकल्प शंख नाद हुआ
CM Sai Statement : सक्ति ओर धमतरी मे, आज अंबिकापुर मे माहरैली हुआ भारी संख्या मे लोग् आए ,उत्साह है लोगो मे सभी सीट हम जीत रहे है दूसरे चरण का प्रचार खत्म होने और बीजेपी की स्थिति पर कहाबीजेपी बहुत अच्छी स्थिति मे है,उत्साह है
लोगो मे ,मोदी के दस साल के काम को लेकर हमने तीन माह जो काम किया महतारी वंदन का किस्त ,किसानो का अंतर की राशि 13 हजार करोड़ दिया बकाया बोनस , राम लाला दर्शन योजना इसका असर लोगो मे है
सभी का आशीर्वाद जनता देगी ,कांग्रेस के मोदी को डरने वाले बयान पर कहा कांग्रेस के पास बोलने को कुछ नहीं है ,हार स्पस्ट दिख रहा है उन्हे कांग्रेस के धर्म पर राजनीति करने वाले आरोप पर कहा मुद्दा ही नहीं है। कांग्रेस के पास, पहले 5 साल ठगा , वादे बड़े बड़े थे कोई भी वादा पुरा नहीं किया