CM Sai Statement : रायपुर : दो दिवसीय दिल्ली दौरे से लौटे सीएम साय मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय मंत्रियों से की है मुलाकात छत्तीसगढ़ को मिली है कई सौगाते मुख्यमंत्र विष्णु देव साय ने दी है
जानकारी अभी 2 दिन के दिल्ली प्रवास में थे, कल गृह मंत्री अमित शाह से मिले, उनसे छत्तीसगढ़ में गतिविधियां है, नक्सलवाद से जो लड़ाई लड़ रहे हैं उसकी जानकारी दी, छत्तीगढ़ में बस्तर ओलम्पिक चल रहा है
उसके समापन समारोह में सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया, छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए बड़े सौभाग्य का विषय है, छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति पुलिस कलर्स घोषित हुआ है, जिसका समारोह भव्य होता है
उसमें भी शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री की आग्रह किया है, दोनों कार्यकम में उन्होंने सहमति दी है,आयेंगे और शामिल होंगे, कल केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात किया
प्रदेश में उड्डयन के क्षेत्र में जो आवश्यकताएं हैं उसके विषय में अवगत कराया, उनसे बड़ी सार्थक चर्चा हुई शीघ्र ही प्रदेश और केंद्रीय का अधिकारियों का बैठक होगा, हमने मांग रखा है रायपुर एयरपोर्ट को इंटरनेशन एयरपोर्ट बनाया
जाए, यह इंटरनेशन कार्गो बनाया जाए, प्रधानमंत्री ने अंबिकापुर एयरपोर्ट का इंजोग्रेशन किया हैं वहां फ्लाइट चालू किया जाए, आने वाले 15 दिसंबर से रायपुर से अंबिकापुर फ्लाइट की शुरुवात हो रही है
बिलासपुर में नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं है, उन्होंने आश्वास्त किया है कि जल्दी की इसकी भी शुरुवात होगी, बिहार की राजधानी पटना और झारखंड की राजधानी राची से हवाई सुविधा कनेक्टिविटी हो इनकी मांग रखी है, विश्वाश है कि छत्तीगढ की चिंता करेंगे।
क्रिपोट करेंसी घोटाले में ईडी में की है रायपुर में दबिश मामले पर सीएम विष्णु देव साय का बयान जांच में किसके तार कहा जुड़े हैं अब सामने आ जाएगा,कोई बख्शे थोड़े जाएंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.