
CM Mohan message on Janmashtami
CM Mohan message on Janmashtami : भोपाल : एमपी वालों के लिए इस बार की श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को सीएम डॉ. मोहन यादव ने खास बना दिया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर “हर बालक कृष्ण-हर माँ यशोदा” की थीम पर
आयोजित देश में अपने तरह के पहले एवं अनूठे कार्यक्रम को सम्बोधित किया. इस दौरान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी विकास खंडों में एक गांव को चयनित कर बरसाना गांव के रूप में विकसित किया जायेगा.
इन गांवों के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और सिद्धांतों का प्रसार जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. बरसाना गाँव में जहां एक ओर प्राचीन संस्कृति को पुष्पित और पल्लवित किया जायेगा वहीं दूसरी ओर जैविक खेती और दुग्ध
उत्पादन को बढ़ावा दिया जायेगा. इन गाँवों में विकास की नई दिशा तय की जाएगी. ग्रामीणों में मानवता, सामाजिक, सांस्कृतिक एकता के जन जागरण का प्रसार कर एक ऐसा समाज तैयार किया जायेगा, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के
CM Mohan message on Janmashtami
आदर्श और सिद्धांत दिखाई दें. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के हर एक नगरीय निकाय में गीता भवन केंद्र भी स्थापित किये जाएंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी हर स्कूल में मनाने का
उद्देश्य भी यही है कि बच्चे भगवान कृष्ण के जीवन से शिक्षा लें। जिस तरह भगवान कृष्ण ने कंस की सत्ता को खत्म किया और महाभारत के बाद धर्म की स्थापना की, उसी तरह हमारी युवा पीढ़ी को भी धर्म की स्थापना के लिए आगे
UPS Pension : मध्य प्रदेश में जल्द होगी केंद्रीय कर्मचारियों को UPS पेंशन लागू
आना चाहिए। देश में अब तक भगवान राम के नाम पर सियासत होती आई है, लेकिन अब भगवान कृष्ण भी इसके केंद्र में आ गए हैं। बात अगर मध्यप्रदेश के आज के संदर्भ में करे तो ये बात बिलकुल सटीक बैठती है। दरअसल इसकी
वजह बना है, जन्माष्टमी का त्योहार और इसे लेकर जारी मोहन यादव सरकार का आदेश। स्कूलों में जन्माष्टमी का त्योहार मनाए जाने को लेकर खूब सियासत हुई अब कांग्रेस बीजेपी पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगा
रही है तो वही बीजेपी कांग्रेस पर पलटवार करते हुए उल्टे उसे नसीहत दे रही है कि वह इस कार्यक्रम को राजनीतिक चश्मे से ना देखें।