
CM Dr Yadav Statement : राहुल गांधी रायबरेली भी हारेंगे.... प्रियंका गांधी रण के पहले ही रणछोड़ हो गई....सीएम डॉ यादव
CM Dr Yadav Statement : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर किया तंज
CM Dr Yadav Statement : मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तीसरी पारी को लेकर जिस ढंग से वातावरण बना है, यही कारण है कि कांग्रेस पहले तो तय नहीं कर पा रही थी कि क्या करना चाहिए..?
CM Dr Yadav Statement : राहुल गांधी जी, पिछली बार अमेठी से हारकर केरल तक भागे थे।वायनाड से हार की आशंका मानकर पहले अमेठी का मन बनाते रहे, फिर स्मृति जी ने जो 5 साल तक काम किया है। पिछले चुनाव में 5 विधानसभा में 4 में जमानत जप्त कराई।
CM Dr Yadav Statement : जिस ढंग से मैं अभी वहां दौरा करके आया हूं। नामांकन भराने मैं स्वयं गया था ।यूपी का माहौल मोदीमय हो चुका है। पुराना रिकॉर्ड भी हम तोड़ने जा रहे हैं। अमेठी की बजाए रायबरेली से वो लड़ने जा रहे हैं तो रायबरेली की जनता उनका इंतजार कर रही है।
UP Viral News : प्रत्याशी विनोद सोनकर की सट्टे बाजी का वीडियो हो रहा जमकर वॉयरल….आप भी देखें
कांग्रेस ने जितने विकास में अवरोध पैदा किए, मोदी जी के बारे में जितनी हल्की बातें की उन सभी बातों का कांग्रेस को हिसाब देना पड़ेगा… निश्चित ही रायबरेली से भी राहुल गांधी जी की हार होने वाली है। प्रियंका जी ने तो पहले ही हमारी भाषा में कहे तो रण के पहले ही रण-छोड़ हो गई।