Check Webstories
CM Dhami Statement :
ग्वालियर , भूपेन्द्र भादौरिया CM Dhami Statement : ग्वालियर – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज ग्वालियर पहुँचे यहाँ उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया. देश की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती है.. जनता का अपार समर्थन मोदी जी के साथ है… Shivraj Singh Chauhan Son Engagement : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के यहाँ जल्द गूंजेगी शहनाई, छोटे बेटे कुणाल की हुई सगाई…देखें फोटो CM Dhami Statement : इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि.. राहुल बाबा और अखिलेश बाबा की जोड़ी पहले भी वहां की जनता ने देखी है.. राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट से भी चुनाव हार गए… वहां से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाए.. इससे स्पष्ट होता है.. कि कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है.. इसलिए वह तमाम भ्रामक प्रचार कर रहे हैं.. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री ऑफिस में जहां दिल्ली के विकास की योजनाएं बननी चाहिए.. उस दफ्तर में उनकी ही पार्टी की महिला सांसद की मारपीट की जाती है.. अमानवीय व्यवहार किया जाता है. यह घटना निंदनीय है… इस घटना के बाद अरविंद केजरीवाल सामने नहीं आए और वह आरोपी को अपने साथ देकर घूमते रहे.. Rahul Gandhi in Delhi Metro : राहुल गांधी का मैसेज – मेट्रो यात्रा, दिल्ली के दिलवालों के साथ…देखें फोटोज इस घटना को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने भी कोई बयान जारी नहीं किया.. हद तो तब हो गई जब इस गठबंधन में एक प्रियंका दीदी है.. जो हमेशा रहती है.. कि मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं.. एक महिला संसद पर इस तरह का अत्याचार हो रहा है.. उनका कोई बयान ना आना दुर्भाग्यपूर्ण है.. और इससे भी बड़ी बात यह है.. कि महिलाओं के प्रति मातृशक्ति के प्रति उनके क्या विचार हैं.. यह भी स्पष्ट हो गया है…मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सिंधिया महल पहुंचे.. जहां उन्होंने स्वर्गीय माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि दी..Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.