
Chittorgarh News : श्री सांवलियाजी मंदिर में गत 24 मार्च को खोले भंडार से निकली चढ़ावा राशि की गणना पूरी
गोपाल चतुर्वेदी
Chittorgarh News : चित्तौड़गढ़। जिले के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में गत 24 मार्च को खोले भंडार से निकली चढ़ावा राशि की गणना पूरी हो गई है।
Chittorgarh News : इसके बारे मे जानकारी देते हुए मंदिर कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार ने बताया की भण्डार से 14 करोड़ 19 लाख 36 हजार 110 रुपए की नकदी प्राप्त हुई है। भेंट कक्ष कार्यालय से सोना 303 ग्राम 830 मिलीग्राम, भेंट कक्ष कार्यालय से चांदी 82 किलो 16 ग्राम,
भण्डार से सोना 560 ग्राम, भण्डार से चांदी 17 किलो 413 ग्राम प्राप्त हुई है। वहीं भेंट कक्ष एवं आनलाईन 04 करोड़ 36 लाख 50 हजार 831 रुपए भण्डार एवं आनलाईन कुल राशि 18 करोड़ 55 लाख 86 हजार 941 रुपए प्राप्त हुवे।