Chirmiri Crime News
चिरमिरी, छत्तीसगढ़: Chirmiri Crime News : चिरमिरी थाना क्षेत्र के गोदरीपारा के आमानाला इलाके में एक दुखद घटना घटी, जहां चलते डोजर का स्टेयरिंग लॉक हो गया। इस दौरान, घर के बाहर खड़ी एक महिला चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Chirmiri Crime News : घटना की विस्तृत जानकारी
मामला एमसीबी जिले के चिरमिरी थाना क्षेत्र का है। घटना उस समय घटी जब एक डोजर सड़क पर चल रहा था और अचानक उसका स्टेयरिंग लॉक हो गया। इस कारण डोजर अनियंत्रित हो गया और पास खड़ी महिला को अपनी चपेट में ले लिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
एक घर भी हुआ छतिग्रस्त
घटना के बाद डोजर ने पास स्थित एक घर की छत को भी नुकसान पहुंचाया, जिससे घर में गंभीर नुकसान हुआ। घर के मालिक भी घटना के दौरान घर में मौजूद थे, लेकिन किसी प्रकार की और कोई जनहानि नहीं हुई।
पुलिस जांच जारी
घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और डोजर के चालक से भी पूछताछ की जा रही है।







1 thought on “Chirmiri Crime News : चलते डोजर का स्टेयरिंग लॉक, चपेट में आई महिला की मौत…..”