
Chhattisgarh Politics : क्या कांग्रेस बाबा के नेतृत्व मे लड़ेगी चुनाव?......
रायपुर : Chhattisgarh Politics : प्रदेश मे विधान सभा चुनाव मे अभी करीब 4 साल का समय बाकी है …और कांग्रेस को अपने वर्तमान नेतृत्व पर भरोसा उठा सा गया है .. आने वाले चुनाव अब कांग्रेस टी एस सिंहदेव के नेतृत्व मे लड़ेगी ये हम नहीं कह रहे बल्कि नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत यह कहना है…बीजेपी इसे कांग्रेस का अंतर्कलह बता रही है …देखिए एक रिपोर्ट..
Chhattisgarh Politics : दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत जिनकी बयान हमेशा सुर्खियों में रहता है …चाहे वह अपनी सत्ता के पक्ष में हो,चाहे राजनीतिक चहल कदमी को लेकर हो…
अब कल फिर अंबिकापुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रचार जनसम्पर्क में पहुंचें उस दौरान यह बयान दिया है…आप भी सुनिए छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत कह रहे हैं …
महंत का कहना है कि आने वाले समय में चुनाव का नेतृत्व पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव करेंगे…. अब इस बयान के बाद सुबह की सियासत में बयानों की तीरंदाजी शुरू हो चुकी है…
और मानो बीजेपी को निकाय चुनाव में फिर से एक बार बैठे बिठाये मुद्दा मिल गया कि कांग्रेस अपनों के बीच ही कुर्सी की लड़ाई में बाज नहीं आ रही..
अब बीच नगरीय निकाय चुनाव में ऐसा बयान बीजेपी के तंज का ही इंतजार कर रहा था, नेता प्रतिपक्ष के बयान के बाद बीजेपी नेता लगातार तीखे पलटवार कर रहें हैं… बीजेपी कह रही है
Chhattisgarh Politics :
कि कांग्रेस नेताओं में नेतृत्व को लेकर मारामारी चल रही है… यह बयान का इशारा यही है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने दीपक बैज के नेतृत्व कल नकार दिया है… वहीं कांग्रेस नेता अभी भी यही कशमकश में है कि आगे कैसे बढ़ना हैं?
इधर नेता प्रतिपक्ष के चरण दास महंत का बयान वायरल होने के बाद उनकी सफाई सामने आई है …उनका कहना है कि उनके बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है .. वही दीपक बैज बोल रहे है कि अभी निकाय चुनाव लड़ रहे है .. विधान सभा चुनाव मे 3 साल से ज्यादा का समय बाकी है …
अब कांग्रेस की स्थिति पर बीजेपी हमलावर है.. विधानसभा और लोकसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस नेता नगरीय निकाय चुनाव जीतने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं… लेकिन पहले जो बातें कांग्रेस के अंदर ही अंदर चल रही थी
अब खुलकर बाहर भी आ रही है.. चर्चाएं नेताओं की और नेतृत्व की अब खुले आम हो रही है.. बहरहाल छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव का समय है… और हर बार की तरह इस बार भी कांग्रेस नेता अपने ही नेतृत्व को लेकर मारामारी दौर से गुजर रहे है…कही यें बयानों पर सियासत का असर चुनाव पर पड़ जाये…इस बात से इंकार भी नहीं किया जा सकता..!
2 thoughts on “Chhattisgarh Politics : क्या कांग्रेस बाबा के नेतृत्व मे लड़ेगी चुनाव?……”