
Chhattisgarh Politics
Chhattisgarh Politics
Chhattisgarh Politics : रायपुर : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी सियासी तकरार जारी है…. अब तक प्रदेश में मुद्दों और चेहरों को लेकर लगातार सियासत होते रही है…. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट के बाद प्रदेश में सियासत चरम पर पहुंच गई है…. बीजेपी जहां कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रही है तो वहीं कांग्रेस भी हमलावर है….देखिए यह रिपोर्ट…

Chhattisgarh Politics : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल साइट एक्स पर एक ट्वीट किया है…. ट्वीट में उन्होने लिखा है कि रायबरेली के लोग सिर्फ़ लोकसभा सदस्य नहीं चुन रहे हैं, बल्कि स्व. इंदिरा गांधी जी के बाद अब रायबरेली के लोग देश का प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं….
सोशल साइट एक्स पर पोस्ट वीडियो में भी पूर्व मुख्यमंत्री इस बात का जिक्र कर रहे है….. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट के बाद अब इस मुद्दे पर पूरे देश में चर्चा छिड़ चुकी है. …..वहीं छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी इस पर तंज कसती हुई नजर आ रही है…..
कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि इन सब की मति मारी गई है कि इनको भविष्य का प्रधानमंत्री दिख रहा है….. इन्होंने प्रधानमंत्री पद का मजाक बनाके रखे हैं…. इनके किसी नेता को देख कर ऐसा लगता है की वे प्रधानमंत्री बनने के लायक हैं….
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट के बाद जहां प्रदेश की सियासत ने एक बार फिर तपिश बढ़ा दी है… मामले को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में भगदड़ की स्थिति बनी हुई है….
Chhattisgarh Politics
कांग्रेस पार्टी में ना दूल्हा है ना बराती, प्रत्याशी चुनाव छोड़ कर भाग रहे है… कांग्रेस पार्टी अभी नेता प्रतिपक्ष चुनने की स्थिति में नहीं है, प्रधानमंत्री तो बहुत दूर की बात है…..
उप मुख्यमंत्री अरुण साव के बयान के बाद कांग्रेस ने भी जमकर तंज कसा है…. प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री के चेहरों को लेकर हुई लंबी चर्चा पर कांग्रेस ने सीधा निशाना साधा….

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अरुण साव छत्तीसगढ़ में दूल्हा बनने चले थे…. शेरवानी भी सिलवा लिए थे लेकिन दूल्हा नहीं बन पाए. ..अभी तो देखिए आगे आगे होता क्या है. अभी तो सिर्फ चौथा चरण है. …
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रायबरेली में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है….. राहुल गांधी चुनावी मैदान में होने की वजह से प्रदेश का चुनाव खत्म होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने कमान रायबरेली में सम्हाली है. ..
ऐसे में जनता को साधने के लिए हर कवायद की जा रही है…. जिसमें एक कवायद के रूप में भावी प्रधानमंत्री की भी बात कही जा रही है…. अब देखना होगा कि आखिर रायबरेली की जनता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कितना भरोसा कर पाती है…
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.