
Chhattisgarh News नगर पालिक अधिनियम में बदलाव की अधिसूचना जारी
रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने नगर पालिक अधिनियम में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए एक अधिसूचना जारी की है। इस बदलाव के तहत महापौर चुनाव की प्रक्रिया में संशोधन किया गया है।
महापौर चुनाव का तरीका: अब महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से किया जाएगा, जो कि पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा लागू की गई नियमों में परिवर्तन है।
कैबिनेट का फैसला: यह निर्णय पिछली कैबिनेट की बैठक में लिया गया था, जिसके बाद अधिसूचना जारी की गई।
इस बदलाव से स्थानीय निकाय चुनावों में पारदर्शिता और जन भागीदारी को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। सरकार का मानना है
कि प्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली से मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार को सीधे चुन सकेंगे, जिससे लोकतंत्र को मजबूत किया जा सकेगा।