
Chhattisgarh News : जमानत पर राजनीतिक गलियारों तक चर्चा तेज....
रायपुर : Chhattisgarh News : बलौदा बाजार हिंसा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को आखिरकर सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है…. यह मामला पिछले साल जून में हुई हिंसा से जुड़ा है, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टोरेट और एसपी ऑफिस व अन्य वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया…
Chhattisgarh News : इस मामले में देवेंद्र यादव समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी…. विधायक देवेंद्र यादव पर बलौदाबाजार में हिंसा भड़काने का आरोप है, इसी मामले में वह लंबे समय से जेल में बंद हैं….वे 17 अगस्त से रायपुर जेल में बंद थे…
उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत दी है… जमानत मिलने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है… कांग्रेस ने उनकी गिरफ्तारी को राजनीतिक प्रताड़ना बताया था तो बीजेपी ने कहा न्यायलय का काम है,
बतादे कि देवेंद्र यादव के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें जमानत देने का फैसला सुनाया… कोर्ट ने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है, जो देवेंद्र यादव के खिलाफ आरोपों को साबित कर सके…
उनके वकीलों ने कोर्ट में दलील दी थी कि देवेंद्र यादव पर लगाए गए आरोप निराधार हैं और उन्हें बिना किसी ठोस सबूत के गिरफ्तार किया गया है…सुप्रीम कोर्ट ने इन दलीलों को सुनते हुए उन्हें जमानत देने का फैसला किया….भूपेश बघेल ने कहा बीजेपी की घमंड के चलते गिरफ्तारी हुई थी
,आने वाले समय मे ट्रायल होगा तो बाइज्जत बरी होंगे … यह षड्यंत्र करके घटना को अंजाम दिया है गृहमंत्री जिम्मेदार है ,सरकार अपनी नकामी छिपाने के लिए गिरफ्तारी की थी….तो बीजेपी इसे न्यायलीन प्रक्रिया बता रही है …न्यायलय का निर्णय सबको मान्य है…
गौरतलब हों कि पुलिस ने बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव को आरोपी बनाया था….. जिसके बाद उन्हें चार बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन विधायक ने हर बार बयान देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया…..
जहां वे 17 अगस्त 2024 से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं…. हालांकि अब सुप्रीम कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद उन्हें जमानत के आदेश जारी कर दिए गए हैं….. बताया जा रहा है कि देवेंद्र यादव कल शाम तक रायपुर जेल से बाहर आ जाएंगे…
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
1 thought on “Chhattisgarh News : जमानत पर राजनीतिक गलियारों तक चर्चा तेज….”