Chhattisgarh News
Chhattisgarh News : रायपुर : नगर निगम रायपुर क्षेत्र में गर्मी के आते ही जल संकट का मामला गरमा गया, जिसमें भाजपा पार्षद दल महापौर को ज्ञापन सौप और शहर में हो रही जल समस्या को लेकर महापौर को दी जानकारी
Uttar Pradesh News : अपराध से तौबा कर हाथो में तख्ती लिए कोतवाली पहुंचे अपराधी…वीडियो वायरल
Chhattisgarh News : रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 70 वार्ड है जिसमें गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या शुरू हो जाती है जिसको लेकर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने महापौर को इस मामले से अवगत कराया…
Chhattisgarh News : नेता प्रतिपक्ष का कहना था कि गर्मी से पूर्व ही निगम को इस संकट के बारे में बता दिया गया था ताकि पर्याप्त दिशा निर्देश दिए जाएं ताकि पानी की समस्या ना हो लगभग सभी वार्डों में पानी की समस्या होती है लगभग 40 वार्डों में जल जीवन मिशन का काम हो गया है
करोड़ों की स्वीकृति हो गई है लेकिन पानी अभी तक शुरू नहीं हो पाया है दिन 40 वार्डों में पानी शुरू हो गया है आप उसमें जाकर वास्तविक स्थिति का पता कीजिए, सभी वार्डों में लगातार घर बना रहे हैं
जिसकी वजह से जल संकट बढ़ेगा और इसका समाधान पहले से निगम को करना चाहिए.. टैंकर की व्यवस्था सुचारू रूप से किया जाए ताकि इस समस्या से बचा जाए… लगभग 75 लख रुपए डस्टबिन के लिए स्वीकृत है
ताकि दो टू डोर का जो कचरा कलेक्शन होता है उसे किया जाए इसके लगभग 50 लख रुपए की डस्टबिन की खरीदी हो गई है लेकिन उसे उपयोग में नहीं लाया गया महापौर को इसकी कोई जानकारी नहीं है उन्हें लगा कि डस्टबिन बट चुका है लेकिन डस्टबिन का वितरण कहीं भी नहीं हुआ है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है….
Chhattisgarh News
वीओ-निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि कुछ वार्डो में पानी की समस्या है इसको हम स्वीकार करते हैं लेकिन सभी वार्डों में नहीं है इसी रायपुर शहर में ढाई से 3 करोड़ के टैंकरों के टेंडर होते थे 60 से 70 टैंकर चल रहे हैं
और 18 टैंकर किराए से चल रहे हैं मीनल चौबे द्वारा अमृत मिशन योजना पर सवाल उठाए जिस पर उन्होंने कहा कि जिन वार्डों में अमृत मिशन योजना पूरी हो चुकी है उन वार्डों में हम जाएंगे क्योंकि लगातार गर्मी बढ़ रही है तो 42 वार्डों में हम पार्षदों के साथ और निगम
अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे और इस पर चर्चा करेंगे और जो बातें हैं वह सामने आएंगे की कौन सही बोल रहा है कौन गलत… आचार संहिता के कारण बैठक नहीं कर सकते हैं जिसके लिए मैंने कलेक्टर को पत्र लिखा है कि मुझे बैठक की परमिशन दी जाए ताकि इस जल
संकट से निपटने के लिए बैठक बुला सके और इसका समाधान निकाला जाए, और रही बात डस्टबिन की तो हमारे पास केवल 1500 से 2000 डस्टबिन है जिसे हम बांटने में असमर्थ हैं मैंने मी की बैठक में कहा था कि 240000 घर चिन्ह अंकित है जिम डस्टबिन बांटना है
लेकिन आचार संहिता के कारण इसका वितरण रुक गया था लेकिन हम कल बैठक बुलाएंगे और इस पर चर्चा करेंगे जब पूरे शहर के लेटेस्ट भी ना आएंगे तब उसका वितरण किया जाएगा….
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.