Check Webstories
Chhattisgarh News
शरद जायसवाल सक्ती जिला Chhattisgarh News : अपहरण एवं फिरौती की मांग की घटना का पर्दाफाश प्रेमी के साथ शादी के लिए अपहरण की झूठी कहानी परिवार से पैसा मांगने वाले प्रेमी प्रेमिका को पुलीस ने किया गिरप्तार Radha Rani Controversy : प्रदीप मिश्रा मथुरा पहुंच दंडवत होकर राधा रानी से मांगी माफ़ी Chhattisgarh News : नाथ जलतारे चिस्दा निवासी ने थाना में शिकायत दर्ज कराया कि मेरी पुत्री अपने भाई के साथ चौपाटी आइ थी और उसका किसी ने अपहरण कर लिया है और मेरे लड़की के मोबाइल से 15 लाख रुपए फिरौती की मांग अपहरण करने वाले के व्दारा की जा रही है नहीं देने पर जान से मारकर बोरे में भरकर फेंकने की बात कह रहा है की सुचना पुलिस अधीक्षीका अंकिता शर्मा को मिला की अपहरण की सूचना प्राप्त होते ही संवेदन शीलता एवं मानवता का परिचय देते हुए उन्होंने पुलिस टीम को युवती के खोजबीन के लिए लगा दिया गया क्योंकि मामला युवती का अपहरण का था अंकित शर्मा जब से शक्ति जिले का कार्यभार संभाली हैं तब से लगातार अपराधियों पर नकल कशने के लिए हमेशा तत्पर रहती है और युवती की अपहरण की घटना सुनकर शीघ्र निर्णय लेते हुए जल्द से जल्द युवती को बरामद करने के लिएChhattisgarh News
शक्ति जिला एवं अन्य जिलों की टीम को भी अपहृत युवती के खोजबीन के लिए लगा दी गई और स्वयं टीम की मॉनिटरिंग करती रही जिस पर युवती की अपहरण की घटना सामने आई और अपने प्रेमी के साथ बिलासपुर के होटल में रहने की बात जांच के दौरान मिलते ही 04 घंटे के अंदर सुरक्षित बरामद कर घटना का पर्दाफाश किया पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया अनुपमा जलतारे के भाई को फोन कर 15 लाख रूपये फिरौती की मांग की गई थी नही देने पर जान से मारकर बोरी में भरकर फेंक देने की धमकी दी है , जिसके आधार पर सक्ती पुलिस एवं बिलासपुर जिला पुलिस की मदद से अपहृता अनुपमा जलतारे को उसके साथी महेद्र जांगड़े के साथ होटल स्वर्णभूमि देवनंदन नगर सरकंडा Panna MP Crime News : भाभी को मौत के घाट उतार, खून से लथपथ कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंचा देवर…जानें पूरा मामला बिलासपुर से बरामद किया गया। विवेचना दौरान पाया गया कि जलतारे अपने साथी महेन्द्र जांगडे के साथ मोटर साइकिल में बैठकर बिलासपुर चली गई, अनुपमा द्वारा झुठी अपहरण एवं फिरौती मांगने की घटना की कहानी षड़यंत्र पूर्वक रचा गया। दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर दोनों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गयाDiscover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.