
Chhattisgarh Lok Sabha elections : चुनाव मे महिलाए निभाएगी अहम भूमिका, साधने मे जुटे राजनितिक दल
रायपुर : प्रदेश में महिलाओं की सरकार बनाने में काफी अहम भूमिका रहती है, यह हम इसलिए कह रहे है क्योकि इसका नतीजा हम विधानसभा चुनाव मे देख चुके है…किस तरह महिलाओं की निर्णायक भूमिका रहती है… यही कारण है कि एक बार फिर से लोकसभा चुनाव सभी पार्टी महिलाओ पर फोकस कर रही है..
एक तरफ बीजेपी महतारी वंदन योजना की राशि प्रत्येक माह एक तारीख को देने की घोषणा कर दी है तो दूसरी तरफ महालक्ष्मी नारी न्याय योजना के लिए कांग्रेस भरा रही फार्म, राजधानी से हुई शुरुआत… अब देखना यह है कि महिलाए किसके वादे पर जताती है भरोसा…देखिए एक रिपोर्ट…
लोकसभा चुनाव मे भाजपा और कांग्रेस द्वारा वादों और योजनाओं की गारंटी लगातार प्रदेश की जनता को दिए जा रहे हैं ….कांग्रेस पार्टी की ओर से महिलाओं को लोकसभा चुनाव में जीतने पर बड़ा तोहफा देने जा रही है …. महालक्ष्मी नारी न्याय योजना के तहत महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये देने की घोषणा किया गया है…योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 8333 रुपये महिलाओं को मिलेगा।
… रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने आज कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ राजधानी के अलग अलग क्षेत्रों में फार्म भराने की प्रक्रिया चालू कर दी है ।
इधर बीजेपी महतारी वंदन योजना शुरू करके महिलाओं को अपने पक्ष में लाने की शुरुआत पहले ही कर चुकी है। भाजपा को इसका फायदा विधानसभा चुनाव में मिल चुका है…लोकसभा चुनाव में भी इसे भुनाने के लिए जुटे हुए हैं…कल सीएम ने घोषणा भी कर दी है कि प्रत्येक माह के एक तारीख को महतारी वंदन योजना की राशि ट्रांसफर महिलाओ के खाते मे हो जाएगी…
बताते चले कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में दो करोड़ पांच लाख 13 हजार 252 मतदाता हैं… इनमें से एक करोड़ एक लाख 80 हजार 405 पुरुष तथा एक करोड़ तीन लाख 32 हजार 115 महिला मतदाता हैं….प्रदेश में महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले डेढ़ लाख से अधिक है। यही वजह है कि दोनों राष्ट्रीय दल महिला मतदाताओं को अपने पाले में करने की कोशिश में जुटे हैं।
…..अब लोकसभा चुनाव मे कांग्रेस ने भी महतारी वंदन योजना की भांति नारी न्याय योजना के तहत बीपीएल महिलाओं को एक लाख रुपये सालाना देने की गारंटी दी है …एक लाख रुपये देने की घोषणा कर कांग्रेस ने महिलाओं को साधने का पूरा प्रयास किया है….जिसे बीजेपी कांग्रेस एक मात्र छलावा बता रही है…उनके वादों को प्रदेश की जनता ने नकार दिया है…प्रदेश मे बीजेपी पर एक बार ।फिर से जनता भरोसा करेगी ओर 11 की 11 सीट हम जीतेंगे….
फिलहाल महिलाओं के लिए तमाम वादे और योजनाओं की घोषणा होती है, जिससे मतदान के रूप में उनका आशीर्वाद मिल सके…लोकसभा चुनाव मे फिर से महिलाओं पर सभी पार्टियां केंद्रित हो गई हैं…प्रदेश में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने में महतारी वंदन योजना की अहम भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है। लोकसभा चुनाव-2024 में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक हुई है… इससे पहले लोकसभा चुनावों में महिला-पुरुष मतदाताओं की संख्या करीब-करीब बराबर रही है…
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.