Chhattisgarh Dhamtari : सड़ रही है कास्टागार की इमारती लकड़ियां

Chhattisgarh Dhamtari

Chhattisgarh Dhamtari : धमतरी : धमतरी वन विभाग की अनदेखी से कास्टागार में रखे बेशकीमती इमारती लकड़ी के सड़ने का मामला सामने आया है….दरअसल धमतरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत शहर स्थित वन कास्टागार में नीलामी के बाद बचे इमारती लकड़ी खुले आसमान में रखा गया है …

कास्टागार में बरसात का पानी भर जाने की वजह से लकड़ी सड़ने लगी है जिससे सरकार को लाखों रूपये राजस्व का नुकसान हो रहा है…..वही वन विभाग को इस ओर झांकने की फुरसत तक नहीं है ….जिसके चलते अब वन कास्टागार मैखाने में तब्दील हो गया है । वायो 1…

धमतरी वन मंडल वन काष्ठागार राजस्व के मामले में प्रदेश में नंबर वन है…जहा सागौन,साल सहित अन्य प्रजाति बेशकीमती इमारती लकड़ी की नीलामी होती है जिससे सरकार को हर साल नीलामी से करोड़ों का मुनाफा होता है..धमतरी शहर स्थित सिहावा रोड़ के पास जिला वन विभाग का जिला कार्यालय है ….

बड़े अधिकारी से लेकर छोटे वर्ग के अधिकारी की मौजूदगी होती है……लेकिन कार्यालय के पीछे काष्ठागार में रखे बेस कीमती लकड़ियों को सड़ने दिया जा रहा है…..जिससे अब सरकार को करोड़ो का चूना लग रहा है … विभाग अब तक पानी निकासी के लिए समुचित व्यवस्था नही की है……

Chhattisgarh Dhamtari

जिसके कारण हर साल लाखों रूपिए की बेशकीमती इमारती लकड़ी पानी में डूब कर सड़ जाती है…. वन विभाग की लापरवाही से सरकार को बड़ा राजस्व का नुकसान हो रहा है …..वही इस मामले में धमतरी से कांग्रेस विधायक ने वन विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा की निकासी के लिए और गेट के लिए पैसा आया था….

See also  Delhi Truck Accident : फुटपाथ पर सो रहे लोगो को ट्रक ने रौंदा, 3 लोगों की दर्दनाक मौत...

जिसे अधिकारीयो ने मिलकर हड़प कर किए इसमें जमकर भ्रष्टाचार किया है…कांग्रेस इसकी लड़ाई सदन तक लड़ेगी ….. वही भाजपा के प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने किमती लकड़ियों को बर्बाद होने नही दिया जाएगा सरकार को करोड़ो का नुकसान बर्दास्त नही करेंगे…

इसके लिए विभाग के जिमेदार अधिकारी से बात कर कर समस्या का हल निकाला जाएगा….इस मामले में धमतरी डीएफओ ने बताया की वन कास्टागर गड्डे में स्थिति है जहा से पानी निकासी आसान नहीं है फिर भी विचार किया जा रहा है जिसका निदान किया जाएगा।

Reliance Jio Diwali Offer : इस दिवाली Jio का बड़ा ऐलान : लॉन्च होगा Jio AI Cloud, 100 GB मुफ्त स्टोरेज

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us:
दिल्ली की हवा फिर से हुई जहरीली दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब, प्रदूषण संकट गहराया। वाराणसी में फैशन शो में शामिल हुए एक्टर रणवीर सिंह और कृति सेनन