सैफ अली खान हमले का छत्तीसगढ़ कनेक्शन : दुर्ग से दबोचा गया चाकूबाजी का आरोपी
रायपुर। सैफ अली खान हमले का छत्तीसगढ़ कनेक्शन : सैफ अली खान हमले के तार मध्य प्रदेश का बाद अब छत्तीसगढ़ से भी जुड़ गए हैं। असल में जिस चाकूबाज को मुंबई पुलिस पूरे देशभर में तलाश रही थी वह दुर्ग में दबोचा गया है। RPF की टीम ने उसे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में दबोचा है। शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस मुंबई से कोलकाता के लिए चलती है। उसे दुर्ग आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरपीएफ के इंस्पेक्टर संजीव सिन्हा ने एशियन न्यूज भारत को दूरभाष पर बताया कि, संदिग्ध का नाम आकाश है। आरपीएफ दुर्ग ने मुंबई पुलिस को सूचना दे दी है। शाम तक मुंबई पुलिस यहां पहुंचने वाली है, उसके बाद ही आगे की विस्तृत जानकारी उपलब्ध हो पाएगी।
सैफ अली खान हमले का छत्तीसगढ़ कनेक्शन : जानें कौन है आरोपी
दरअसल बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार (15 जनवरी) की देर रात हमला हुआ। इस मामले में पुलिस ने डेटा डंप की तकनीक से हमलावर की पहचान की। डेटा डंप के जरिए पुलिस ने घटना स्थल के आसपास मौजूद मोबाइल टावर्स से एक्टिव फोन्स की जानकारी इकट्ठा की। इस डेटा का विश्लेषण कर यह पता लगाया गया कि घटना के समय इलाके में कौन-कौन मौजूद था। इससे हमलावर को ट्रैक करने में मदद मिली। टेक्नोलॉजी के उपयोग से पुलिस ने मामले में तेजी से प्रगति की।
सैफ को लगे थे 6 चाकू
असल में बुधवार रात सैफ अली खान पर उनके घर में चोर ने हमला किया। चोर कई घंटे पहले ही घर में दाखिल हो चुका था। जब सैफ की मेड ने चोर को देखा, तो उसने शोर मचाया। सैफ अली खान स्थिति संभालने पहुंचे, लेकिन चोर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान सैफ को छह बार चाकू से वार किया गया। मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी रीढ़ की हड्डी से चाकू का 2.5 इंच का हिस्सा निकाला गया। फिलहाल, सैफ अली खान की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
-1737093296280.webp)
कैसे आरोपी तक पहुंचे RPF के हाथ जरूर जानें
असल में संदेही की शिनाख़्त मुंबई से मिले इनपुट के आधार पर की गई। दुर्ग आरपीएफ की टीम ने संदेही को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे से दबोचा है। आरपीएफ की टीम सस्पेक्टेड युवक को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है।
महाराष्ट्र पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक़ मुंबई पुलिस की जांच के दौरान कुछ नंबर मिले थे। जांच में एक संदेही का लोकेशन मुंबई से चलने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में मिला। मुंबई पुलिस को ये भी पता चला कि ट्रेन दुर्ग से होकर गुजरने वाली है। मुंबई पुलिस ने इसकी सूचना तत्काल दुर्ग आरपीएफ को दी। इनपुट के आधार पर जैसे ही ट्रेन दुर्ग में रूकी। आरपीएफ पुलिस ने ट्रेन के जनरल डिब्बे से संदेही को पकड़ा। ट्रेन आज दोपहर 1ः30 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंची थी। संदेही युवक की शिनाख्त मुंबई पुलिस से भेजे गये फोटो के आधार पर की गई।
संदेही को आरपीएफ की टीम अपनी कस्टड़ी में ले रखा है। इस मामले में ताजा अपडेट ये है कि मुंबई पुलिस संदेही की कस्टडी लेने के लिए निकल गई है। फिलहाल दुर्ग की आरपीएफ टीम युवक से पूछताछ कर रही है।
