
Chhattisgarh News : धर्मेंद्र को तीसरी बार में मिली सफलता, बनेंगे IFS अधिकारी...पढ़े पूरी स्टोरी
Chhattisgarh News : रायपुर में OSD पद पर कार्यरत धर्मेंरा पटेल भारतीय वन सेवा के लिए चयनित, हासिल की 93th रैंक
Chhattisgarh News : रायपुर। किसी ने सही कहा है कि प्रतिभा किसी परिचय या सहयोग की मोहताज नहीं होती। रायगढ़ के एक लाल ने सफलता हासिल कर इन दिनों शोर मचा दिया है।
PM Modi Nomination : वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन किया दाखिल… पीएम मोदी…देखें वीडियो
Chhattisgarh News : उनकी खामोशी से की गई मेहनत ने रंग दिखाया और वो भारतीय प्रशासनिक सेवा के इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की परीक्षा में 93वां स्थान लाकर कामयाब हो गया। बता दें की रायगढ़ जिले के ग्राम मड़वाडुमर मिलुपारा, तमनार निवासी धर्मेन्द्र पटेल का भारतीय वन सेवा के लिए चयन

हुआ है। पिछले दिनों घोषित हुए भारतीय वन सेवा परीक्षा के परिणाम में धर्मेन्द्र पटेल ने ऑल इंडिया लेवल पर 92 वा रैंक हासिल किया है। अब आगे वह अगस्त में ट्रेनिंग के ले जाएंगे। धर्मेंद्र फिलहाल रायपुर वित्त विभाग में OSD पद पर कार्यरत हैं।
तीसरे प्रयास में मिली सफलता
धर्मेंद्र पटेल को कड़ी मशक्कत के बाद सफलता मिली है धर्मेंद्र ने बताया कि कई सालों से वह इस एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए प्रयासरत थे और तीसरी प्रयास में उनको सफलता मिली है उनका कहना है
Amethi Breaking : जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ आज अमेठी पहुंच कर चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
कि जब इंसान लगातार प्रयास करता है तो सफलता कदम चूमती है ठीक ऐसे ही मैं भी किया और आज मैं अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब हुआ बता दें कि इससे पहले धर्मेंद्र पटेल सीजी पीएससी 2015 में सफलता प्राप्त कर राज्य वित्त सेवा में चयनित हुए थे।

Chhattisgarh News
वर्तमान में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) के पद पर रायपुर में वित्त विभाग में कार्यरत हैं। इससे पहले वह पेंशन विभाग में चार साल अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
सेल्फ स्टडी और ऑनलाइन कोचिंग से की तैयारी
धर्मेंद्र पटेल ने बताया कि सरकारी पद पर रहते हुए किसी परीक्षा की तैयारी करना बहुत मुश्किल है उन्होंने कहा कि ऑफिस के अलावा वो घर में सुबह और रात दो-दो घंटा समय देकर सेल्फ स्टडी किया।
साथ ही उन्होंने बताया कि ऑनलाइन कोचिंग और स्टडी मैटेरियल से भी पढ़ाई कर इस मुकाम को पाया है उनका कहना है कि नौकरी के साथ टाइम मैनेजमेंट की आवश्यकता होती है अगर कोई अपना टाइम मैनेजमेंट कर लिया तो वह सफल होगा।

मसूरी और देहरादून में होगी ट्रेनिंग
भारतीय वन सेवा के लिए धर्मेंद्र पटेल की ट्रेनिंग मसूरी और देहरादून में 1 अगस्त से होगी। धर्मेंद्र ने बताया कि भारतीय वन सेवा के लिए उनकी पहली ट्रेनिंग मसूरी और देहरादून में होगी इसके लिए वह कभी उत्सुक भी हैं। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ही उनका नई जगह पर पोस्टिंग होगी।
धर्मेंद्र के आदर्श हैं उनके माता पिता
धर्मेन्द्र पटेल अपना आदर्श अपने माता पिता को मानते हैं। धर्मेंद्र के पिता बुंदराम पटेल पेशे से शिक्षक और माता लालकुंवर पटेल गृहणी हैं. इनकी प्रारंभिक शिक्षा ग्राम मिलुपारा के आदर्श ग्राम्य भारती स्कूल से व स्नातक की पढाई ओपी जिंदल इंस्टीट्यूट, रायगढ़ से हुई है।
धर्मेंद्र ने बताया कि मेरे पिता एक शिक्षक है और वह हमेशा से मेरे आदर्श रहे हैं। उन्होंने ने मुझे जीवन जीने का सलीका सिखाया साथ ही सही मार्ग भी दिखाया। आज उन्हीं का दिन है कि मैं कामयाब हुआ हूं

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.