
Chhattisagrh News : फिर नेता प्रतिपक्ष के बिगड़े बोल.....
Chhattisagrh News : रायपुर : छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने हाल ही में पीएम का सर फोड़ने वाला एक बयान दिया था…जिसके बाद देश की सियासत में यह मुद्दा जमकर गूंज रहा है…मामला शांत हो पाता उसके पहले नेता प्रतिपक्ष के बोल एक बार फिर बिगड़े है…
Chhattisagrh News :छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत जिन्होंने राजनांदगांव की चुनावी सभा में पीएम को लेकर बयान दिया…वे इस वीडियो में पीएम मोदी का सर फोड़ने वाले नेता की दरकार कर रहे है…यह बयान देश में चर्चा का विषय बना हुआ है… भाजपा इस बयान पर पूरा माहौल बनाए हुए है…
खुद पीएम अपने भाषण में इस बात का जिक्र कर चुके है…माना जा राह था कि नेता प्रतिपक्ष अब शायद गलत बयान बाजी से बचेंगे… लेकिन नही… एक बार फिर चरणदास महंत ने पीएम मोदी को लेकर बयान दिया है जिसमे वे मोदी को डिफाल्टर कह रहे है…सुनिए एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के कैसे बोल बिगड़े हुए है….
छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष ने दूसरी बार पीएम मोदी को लेकर बयान दिया है….जिसके बाद भाजपा पूरी कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष पर हमलावर है…प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने नेता प्रतिपक्ष के बयान को अमर्यादित भाषा करार दिया है… अरुण साव का कहना है कि यह प्रदेश की मर्यादा संस्कृति का अपमान है…नेता प्रतिपक्ष के बयान का जनता माकूल जवाब देगी….
यह पहली बार नहीं है जब छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने प्रधानमंत्री को लेकर बयान दिया हो…. इसके पहले भी वह अपने ही बयान पर घिरते नजर आए थे…. लेकिन एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने मोदी को लेकर जो बयान दिया है उसके लिए भाजपा पूरी तरीके से माहौल बनाने में जुट गई है… अब देखना होगा की नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का यह बयान कांग्रेस के लिए फायदेमंद साबित होता है या नुकसानदायक….