Chhath Puja 2024 : गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिलों के नगर पंचायत पीपीगंज में छठ महापर्व के अवसर पर किन्नरों की विशेष छठ पूजा आकर्षण का केंद्र रही है महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी छठ महा पर्व को बड़े धूमधाम से मनाती हैं।
और अपने आवास से मोहल्ले की सैकड़ो महिलाओं के साथ ढोल नगाडो एवं गाजे बाजे के साथ निकली महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी लगभग 20-साल से इस महा पर्व को करती हुई आ रही है। उनका कहना है कि हमारा क्या है जितने भी यजमान है सब हमारे संतान हैं
हम उन्हीं के लिए यह छठ महापर्व का व्रत करते हैं जिससे कि हमारे यजमान सुख पूर्वक रहे यह मां छठ माता से मन्नत भी मांगती हूं कि जितने भी हमारे यजमान हैं वह खुशीपूर्वक अपना जीवन व्यतीत करें। और उन्होनें घाट पर मौजूद श्रद्धालु ओं को आशिर्वाद भी दिया इस दौरान उनके सहयोगी किन्नर शिल्पा नयना आदि मौजूद रही
आपको बता दें कि लगभग 20 वर्ष से किरण नंद गिरि जो की महामंडलेश्वर हैं वह अपना छठी व्रत का अनुष्ठान पूरे विधि विधान से करती है इस महापर्व पर वह अपनी निवास स्थान से छठ घाट तक जमीन पर लेटते हुए
शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर 1 करोड़ रुपये की ठगी का मामला
इस छठ महा पर्व पर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा चप्पे चप्पे पर पुलिस की व्यवस्था की गई थी और वहीं महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए महिला पुलिसकर्मी और सादे लिबास में पुलिस की तैनाती की गई थी जिससे कि किसी भी महिला का किसी प्रकार अपमान ना होने पाए। इस छठ महापर्व पर काफी संख्या में व्रती महिलाएं इकट्ठा हुई थी जो डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देखकर अपने-अपने घर जा रही हैं।
कल सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पर्व की व्रती महिलाएं अपने उपवास को तोड़ेंगी। जिसके साथ ही छठ महापर्व का उनका अनुष्ठान पूरा होगा। ऐसा माना जाता है कि हिंदू धर्म में सभी देवी देवताओं का अपना अलग स्थान है लेकिन उसमें सूर्य का भी एक अपना अलग महत्व है। जहां उगते हुए सूर्य को प्रणाम किया जाता है तो वहीं इस महा पर्व पर में डूबते हुए सूर्य को भी अर्घ्य देकर प्रणाम किया जाता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.