Chhath festival
Chhath festival: नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ सहित देशभर में छठ महापर्व का भव्य समापन मंगलवार को हुआ। चार दिवसीय इस पर्व के अंतिम दिन व्रतियों ने उगते सूर्य को उषा अर्घ्य अर्पित कर 36 घंटे का निर्जला व्रत पूर्ण किया। रायपुर के महादेव घाट, बिलासपुर के अरपा घाट, भिलाई, दुर्ग और अंबिकापुर के तालाबों पर रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही।
Chhath festival: महिलाएं सूप में ठेकुआ, फल और प्रसाद लेकर नदी में उतरीं। छठी मैया के लोकगीतों की गूंज के बीच उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया। बिलासपुर में हजारों व्रतियों ने पूरे विधि-विधान से अनुष्ठान संपन्न किया।
Chhath festival: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट कर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “उषा अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न हुआ। इस अनुष्ठान में हमारी भव्य परंपरा की दिव्य झलक दिखी। छठी मैया सभी के जीवन को आलोकित रखें।”
भगवान सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ। चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान छठ पूजा की हमारी भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन हुए। समस्त व्रतियों और श्रद्धालुओं सहित पावन पर्व का हिस्सा बने अपने सभी परिवारजनों का हृदय से अभिनंदन! छठी मइया की असीम कृपा से…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2025
Chhath festival: मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर श्रद्धालुओं ने व्रत पूर्ण किया। बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित देशभर के घाटों पर हजारों लोग एकत्र हुए। फूल, फल और प्रसाद से सजे डालों के साथ भजनों-मंत्रोच्चार के बीच पूजा हुई। बिहार के प्रमुख घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। दिल्ली के यमुना स्थित आईटीओ हाथी घाट और वाराणसी के शास्त्री घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
Chhath festival: 25 अक्टूबर को नहाय-खाय से शुरू हुआ यह पर्व खरना, संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य के साथ 28 अक्टूबर को संपन्न हुआ। छठी मैया से संतान, सुख-समृद्धि और परिवार की रक्षा की कामना की गई। पीएम मोदी की शुभकामनाओं से उत्सव का उत्साह दोगुना हो गया।






