
Chhaliwood Industry
Chhaliwood Industry: रायपुर। छालीवुड इंडस्ट्री के लिए दिसंबर का महीना खास होने वाला है। “Mitaan Movies” के बैनर तले बनी फिल्म “ओह तेरी!” की रिलीज डेट का आज आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 19 दिसंबर 2025 को छत्तीसगढ़ी और हिंदी दोनों भाषाओं में ऑल इंडिया रिलीज होगी।
फिल्म “ओह तेरी! की शूटिंग कश्मीर की खूबसूरत वादियों में की गई है। जब वहां ऑपरेशन सिंदूर चल रहा था, उस समय “ओह तेरी!” की टीम वहीं मौजूद थी और साहस के साथ शूटिंग को अंजाम दिया। यह फिल्म न सिर्फ मनोरंजन देगी, बल्कि एक अलग अनुभव भी कराएगी जो अब तक छत्तीसगढ़ी सिनेमा में देखने को नहीं मिला।
कॉमेडी, इमोशन का डबल धमका है “ओह तेरी!”
पोस्टर में नजर आ रहे क्यूट डॉग फिल्म के आखिर तक दर्शकों की उत्सुकता में बांधकर रखता है। पहली बार छत्तीसगढ़ के दर्शकों को कुत्ते पर आधारित इतनी बड़ी फैमिली कॉमेडी फिल्म देखने को मिलेगी। यह फिल्म परिवार के साथ देखने लायक होगी, जिसमें कॉमेडी, इमोशन और नई सोच का जबरदस्त मेल है।
इस फिल्म का निर्देशन एल्सा घोष ने किया है, जबकि निर्माता अजय सिंह राजपूत और रोशन विवानी हैं। फिल्म में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों के कलाकारों ने भी शानदार अभिनय किया है। तो तैयार हो जाइए 19 दिसंबर के लिए क्योंकि इस दिन हंसी, दिल और एक प्यारी सी कहानी के साथ…. आप खुद ये कहेंगे… “ओह तेरी!” शानदार जानदार