
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 77 लाख की ठगी, राजस्थान से 5 आरोपी गिरफ्तार...
रायपुर। रायपुर पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले राजस्थान के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के दिशा-निर्देश पर रेंज साइबर थाना रायपुर की टीम ने की। आरोपियों द्वारा एक व्यक्ति से 77 लाख रुपए की ठगी की गई थी।
बता दें कि पीड़ित अतुल बंसल ने थाना विधानसभा में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगों ने 77 लाख रुपए की ठगी की। इस रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 324/23 धारा 420,34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई थी। विवेचना के दौरान आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जानकारी जुटाई गई। राजस्थान के आरोपियों ने विभिन्न बैंकों में विभिन्न नामों से खाता खुलवाकर प्रार्थी से रकम जमा करवाई थी।
पुलिस ने 6 जनवरी को इन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुरेश गुर्जर 34 वर्ष, अभिषेक जैन 35 वर्ष, ओमप्रकाश सेन 38 वर्ष, सांवरलाल 38 वर्ष व बृजेश कुमार पटेल 30 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी राजस्थान के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए ठगी के पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, अन्य संभावित ठगी की घटनाओं की जांच करने के लिए तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।