
WhatsApp पर आया ChatGPT : मिनटों में होगा काम....
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
WhatsApp पर आया ChatGPT : मिनटों में होगा काम....
WhatsApp पर आया ChatGPT : OpenAI ने अपने लोकप्रिय एआई चैटबॉट ChatGPT को और अधिक सुलभ बनाते हुए व्हॉट्सऐप और कॉलिंग प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया है। अब यूजर्स अपने रोजमर्रा के काम मिनटों में WhatsApp या कॉल के जरिए ChatGPT की मदद से कर सकते हैं।
OpenAI ने इस सुविधा को लॉन्च करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य ChatGPT को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है। व्हॉट्सऐप और कॉल जैसे लोकप्रिय माध्यमों पर इसकी उपलब्धता से यह सुविधा अब उन यूजर्स तक भी पहुंचेगी, जो तकनीकी रूप से कम संसाधनों वाले हैं।
OpenAI का यह कदम तकनीक को और अधिक यूजर-फ्रेंडली बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव है। ChatGPT की यह नई सेवा लोगों के लिए न केवल उपयोगी होगी, बल्कि उनके दैनिक जीवन को आसान भी बनाएगी।
अगर आपने अभी तक इसे नहीं आजमाया है, तो 1-800-242-8478 पर कॉल या मैसेज करें और ChatGPT का अनुभव लें!
Subscribe to get the latest posts sent to your email.