
Charandas Mahant Ramlala Darshan
Charandas Mahant Ramlala Darshan : चरणदास महंत रामलला दर्शन करने गए मंत्री मंडल को लेकर कहा मुख्यमंत्री से विपक्ष के सभी सदस्यों को रामलला दर्शन कराने का रखा प्रस्ताव
शिवरीनारायण से बेर लेकर गए थे, अभी बेर का सीजन नहीं है तो बेर कहा से लेकर गए , मोदी ने राम सर्किट बनाने का वादा किया है उसमे छ ग का नाम नहीं है उसे जोड़वा दे
शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कैबिनेट के राम मंदिर दर्शन पर कसा तंज.बेर का अभी सीजन नहीं है, बेर न शिवरीनारायण में मिल रहा न रायपुर में, फिर अयोध्या बेर कहां से ले गए. लेकिन ये बताना चाहिए कि 7 महीने में राम वन गमन परिपथ का सरकार ने एक ईंट भी क्यों नहीं रखा?
Charandas Mahant Ramlala Darshan
राजेश मूणत सहित अन्य भाजपा विधायकों ने जताई आपत्ति. किया पलटवार. राजेश मूणत ने कहा- जनता ने आपको बता दिया छत्तीसगढ़ में क्यों हारे
चरणदास महंत ने कहा- बातों को गलत दिशा में आपलोग ले जाते हैं इसीलिए अयोध्या, प्रयागराज हारे हैं. पीएम मोदी ने श्री राम सर्किट बनाने का वादा किया है, उसमें छत्तीसगढ़ का नाम नहीं है, उसे जोड़वा दे…..