
Chamoli Uttarakhand : उपचुनाव को लेकर जनता में आक्रोश...जानें मामला
चमोली : उत्तराखंड
Chamoli Uttarakhand : बद्रीनाथ बिधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर जनता में आक्रोश रिपोर्ट। नीरज कण्डारी एंकर। बीते दिनों बद्रीनाथ के बिधायक राजेन्द्र भण्डारी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा और बद्रीनाथ सीट को बिधायक बिहीन कर लिया जिस पर अब कभी भी उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है
Chamoli Uttarakhand : जिसको लेकर जनता पर थोपे गए उपचुनाव को लेकर बद्रीनाथ बिधानसभा की जनता पर भारी आक्रोश है स्थानीय लोगों का कहना है कि एक तरफ महंगाई की इतनी बड़ी मार ,बेरोजगारी चरम पर है और दो साल के अन्दर ही बद्रीनाथ सीट पर उपचुनाव होना है तो ऐसे में इन दल बदल नेताओं को इस उप चुनाव में सबक सिखाएगी लोगों का कहना है
कि जिस जनता ने राजेन्द्र भण्डारी को बिधायक बनाया और भण्डारी ने भाजपा में शामिल होने पर कहा कि मेरे कार्यकर्ताओ के कुछ भी काम नही हो रहे थे इसलिए वे भाजपा में शामिल हुए लेकिन भण्डारी को सिर्फ अपने कार्यकर्ताओ के काम करवाने थे कि बद्रीनाथ बिधानसभा का विकास करवाना था
वहीं जनता पर थोपे गए उपचुनाव को लेकर क्षेत्रीय जनता में भारी आक्रोश है लोगो का कहना है कि इन दो सालों में बिधायक ने विकास कार्य शून्य रखा और अब उल्टा फिर उपचुनाव थोप दिया बाइट देबेन्द्र राणा स्थानीय बाइट श्रवण सती स्थानीय बाइट राजू नेगी स्थानीय