
Chaitra Navratri 2024 Day 7 : चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन, मां कालरात्रि की होती हैं पूजा
Chaitra Navratri 2024 Day 7 : आज चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन हैं, मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है…भक्त आज मां कालरात्रि की आराधना कर रहें हैं…रायपुर के बंजारी माता सिद्ध पीठ में भी नवरात्रि मनाई जा रही है…
Chaitra Navratri 2024 Day 7 : राजधानी का यह मंदिर सौ वर्षों से भी ज्यादा पुराना है… यह प्राचीन मंदिर रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कैंपस में मौजूद हैं…
आज के दिन मां कालरात्रि की पूजा करने के लिए सुबह के समय उठकर स्वच्छ वस्त्र धारण किए जाते हैं. माता की प्रतिमा को गंगाजल या शुद्ध जल से स्नान करवाया जाता है. मां के समक्ष पुष्प अर्पित करना, कुमकुम, रोली, मिष्ठान, पंच मेवा, पांच प्रकार के फल और शहद अर्पित करना शुभ माना जाता है. इसके अलावा मां की पूरी श्रद्धा से आरती की जाती है.